कौशांबी में Swami Prasad Maurya का विरोध,फेंकी गई स्याही

swami prasad maurya

अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले मौर्य यूपी के कौशांबी पहुंचे, जहां हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर विरोध किया। इतना ही नहीं स्वामी प्रसाद मौर्य की गाड़ी पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने स्याही फेंक दी. साथ ही उनको काले झंडे भी

सनातन धर्म के खिलाफ विवादित टिप्पणियां कर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य विवादों में घिर गए हैं. कौशांबी में उनका हिंदू संगठनों ने जमकर विरोध किया। सपा नेता के आने की जानकारी मिलते ही सैकड़ों कार्यकर्ता वहां पहुंच गए. स्वामी प्रसाद मौर्य का काफिला जैसे ही पहुंचा कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाना शुरू कर दिया साथ ही मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।

सनातन धर्म पर विवादित बयान देने वाले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य इन दिनों लगातार विवादों के घेरे में आते जा रहे हैं. अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले मौर्य यूपी के कौशांबी पहुंचे, जहां हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर विरोध किया। इतना ही नहीं स्वामी प्रसाद मौर्य की गाड़ी पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने स्याही फेंक दी. साथ ही उनको काले झंडे भी दिखाए।

पूरी घटना कौशांबी के करनपुर चौराहे की है. यहां सपा नेता के आने की जानकारी मिलते ही सैकड़ों हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए. जैसे ही काफिला पहुंचा, हिंदू संगठन के लोगों ने मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए काले झंडे दिखाए। साथ ही स्वामी प्रसाद मौर्य की गाड़ी पर स्याही फेंक दी.

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब मौर्य इस तरह का विरोध झेल रहे हैं. इससे पहले भी वो विवादित बयान देकर विरोध झेल चुके हैं. बीते साल 2023 में वे वाराणसी आए हुए थे तब भी यह नजारा देखने को मिला था. दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे मौर्य के काफिले पर स्याही और काले कपड़े फेंके गए थे.

इसके अलावा बीते साल अगस्त महीने में समाजवादी पार्टी के ओबीसी महासम्मेलन के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंका गया था. एक वकील के वेश में पहुंचे एक शख्स ने जूता फेंका था. वहां मौजूद सपा समर्थकों ने उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *