MP: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

jeetu patwari

कांग्रेस आईटी सेल के पूर्व जिला अध्यक्ष भूषण कांति ने कहा कि ‘भाजपाइयों ने हमारे प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे, लोकसभा प्रत्याशी रामू टेकाम समेत कुछ बड़े कांग्रेस नेताओं पर प्राणघातक हमले की कोशिश की। हमने नामजद लोगों के खिलाफ एफआईआर की मांग करते हुए पुलिस को आवेदन दिया है।’

पूर्व मंत्री इमरती देवी पर PCC चीफ जीतू पटवारी के विवादित बयान को लेकर मध्यप्रदेश में तेजी से प्रदर्शन हो रहे हैं। ​​​​​बैतूल के घोड़ाडोंगरी में शुक्रवार 3 मई को भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटवारी को काले झंडे दिखाए। वहीं, इंदौर में भाजपा की महिला कार्यकर्ताएं जीतू पटवारी के घर पर चूड़ियां लेकर पहुंचीं। अन्य जिलों में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध किया है।जीतू पटवारी घोड़ाडोंगरी में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी रामू टेकाम के समर्थन में वोट मांगने पहुंचे थे। यहां बाजार चौक में सभा के बाद पटवारी जब मुलताई के लिए रवाना हो रहे थे, तभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद कार्यकर्ताओं को अलग किया।

कांग्रेस आईटी सेल के पूर्व जिला अध्यक्ष भूषण कांति ने कहा कि ‘भाजपाइयों ने हमारे प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे, लोकसभा प्रत्याशी रामू टेकाम समेत कुछ बड़े कांग्रेस नेताओं पर प्राणघातक हमले की कोशिश की। हमने नामजद लोगों के खिलाफ एफआईआर की मांग करते हुए पुलिस को आवेदन दिया है।’

जीतू पटवारी का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वे पूर्व मंत्री इमरती देवी को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में हंसते हुए कह रहे हैं, ‘देखो ऐसा है, अब इमरती जी का रस खत्म हो गया है। जो अंदर चाशनी होती है, उनके लिए अब मैं कुछ बात नहीं कर रहा। जीतू पटवारी का यह वीडियो ग्वालियर का बताया जा रहा है। वे गुरुवार रात कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा से मिलने उनके घर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात की थी।

विवाद बढ़ने के बाद फिर आया जीतू पटवारी का बयान

मामले के तूल पकड़ने के बाद जीतू ने ट्वीट कर इमरती को अपनी बड़ी बहन जैसी कहा। वहीं, इमरती देवी ने कहा कि जीतू पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगी।’

इमरती ने दी सीधी चेतावनी

जीतू के बयान पर इमरती देवी ने कहा कि इसकी शिकायत मैं एसपी से करने जा रही हूं। अब यदि वे माफी भी मांगते हैं, तब भी हम नहीं बदलेंगे।अशोकनगर में मीडिया से बातचीत में इमरती ने कहा कि ‘मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि कांग्रेस के लोगों को सद्बुद्धि दें। कभी दिग्विजय सिंह टंच माल, कभी कमलनाथ आइटम बोलते हैं। कांग्रेस के लोगों को ऐसा नहीं करना चाहिए। बाबासाहेब अंबेडकर के संविधान से ही सभी महिलाएं घर से बाहर निकली हैं। मैं तो एससी समाज की महिला हूं।
इमरती ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी से जीतू पटवारी का प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा लेने की मांग भी की है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का बयान आया सामने

मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि ‘भारतीय जनता पार्टी महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी। जीतू पटवारी का जमकर विरोध किया जाएगा। पटवारी द्वारा भाजपा नेता इमरती देवी के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की गई है, जिसके विरोध में भाजपा कार्यकर्ता एवं महिला मोर्चा विरोध प्रदर्शन करेंगे। जीतू का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। वे जिस जगह को जाएंगे, वहां उन्हें काले झंडे दिखाए जाएंगे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *