रीवा में शराब दुकानों का विरोध, ग्रामीणों ने कलेक्टर से लगाई गुहार

रीवा। एक अप्रैल से प्रदेश भर में नई शराब नीति के तहत शराब दुकानों का संचालन शुरू हो गया है, लेकिन शराब दुकानों के खोले जाने से कई जगह विरोध के स्वर भी सामने आ रहे है। उसकी वजह है कि शराब व्यापारी दुकान ऐसे स्थानों में खोल रहे है। जहां आम जन को समस्या आ रही है। ऐसा ही एक मामला रीवा जिले के सिरमौर जनपद पंचायत अंतर्गत उमरी गांव से सामने आया है। यहा के ग्रामीण मंगलवार को रीवा कलेक्टर कार्यालय पहुचे और एक ज्ञापन पत्र कलेक्टर प्रतिभा पाल को सौपे है। ग्रामीणों ने गांव में खोली गई शराब दुकान को बंद कराए जाने की मांग कलेक्टर से उठाए है। उन्होने बताया कि उनके घर से चन्द्र कदम की दूरी पर शराब दुकान खोली गई है। वहा हर समय असमाजिक तत्वों एवं नशेड़ियों का जमावड़ा रहता है। ऐसे में उनके घर की बहू-बेटियों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। उनकी मांग है कि प्रशासन शराब दुकान को गांव से दूर खुलवाए और शांति व्यवस्था बनवाएं। कलेक्टर कार्यालय समस्या लेकर पहुचे ग्रामीण कमलेश कुशवाहा, उमा कुशवाहा, सावित्री सिंह समेत अन्य ग्रामीणों का कहना है कि उनके घर के पास शराब दुकान खुल जाने से उनकी दिनचर्या तो प्रभावित हो ही रही है समीप ही शिव मंदिर है और इससे पूजा-अर्चना भी प्रभावित हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *