रीवा में मूल निवासी समाज पर अन्याय-अत्याचार का विरोध, पुलिस से झड़प

रीवा। मूल निवासी समाज पर अन्याय-अत्याचार का आरोप लगाते हुए पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया की रीवा इकाई ने मंगलवार को गणसभा करके रैली निकाली। कलेक्टर कार्यायल के पास आयोजित गणसभा में शामिल हुए संगठन के लोगो ने कहा कि पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं धार्मिक अल्प संख्यक वर्ग पर अत्याचार हो रहा है। उन्होने रैली, धरना एवं ज्ञापन देकर कानून व्यवस्था बनाए जाने की मांग राष्ट्रपति एवं राज्यपाल से कलेक्टर को सौपे गए ज्ञापन में किए है।

पुलिस से झड़प

पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों एवं पुलिस के बीच कॉलेज चौराहे में उस समय झड़प हो गई जब रैली के दौरान वे कॉलेज चौराहे पर बैठ कर सड़क जाम करने की कोशिश कर रहे थें। सिविल लाइन टीआई ने उन्हे ऐसा करने रोका तो विवाद की स्थित उत्पन्न हो गई। आयोजित धरना रैली में पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष बीएल पंचे, महासचिव सतीश कोरी, समयलाल प्रजापति, बीएल जैसवाल, रामगोपाल सिंह, स्नेहलता पटेल, नीलू जैसवाल आदि पदाधिकारियों ने कहां कि देश में ईमानदारी से संविधान का क्रियांवयन किया जाता तो समाज से जाति व्यवस्था समाप्त हो जाती और नागारिकों के जीवन में सामाजिक न्याय सुनिश्चित हो जाता। उनका कहना था कि जाति के कारण समाज में आज जो कलहं हिंसा की घटनाएं हो रही है, ऐसा नही होता। उन्होने कहा कि ठोस नीति बनाए जाने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *