भोपाल। हिंदुस्तान पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच का विरोध मध्यप्रदेश के भोपाल में शुरू हो गया है। विरोध कर रहे लोगो ने हिंदुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए है। भोपाल के ओल्ड कैंपियन ग्राउंड में विरोध कर रहे लोगो के हाथ में भारतीय तिंरगा है और वे नारे लगाते हुए कह रहे है कि देश से बढ़कर मैच नहीं हो सकता है, इस मैच को तत्काल रद्द किया जाए। भारत-पाकिस्तान के बीच हो रहे क्रिकेट मैच का यह विरोध पहलगांव के आंतकी हमला और वहां मारे गए 26 पर्यटकों के विरोध में है।
एशिया कप में भिड़ रही दोनो टीमे
दरअसल एशिया कप का क्रिकेट मैच इन दिनों खेला जा रहा है। जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में रविवार की शाम क्रिकेट का जोरदार मुकाबला हो रहा है। इस मैच का एमपी के भोपाल में विरोध किया गया। ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी के लोगो ने क्रिकेट मैच का विरोध करते हुए पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए है, उन्होने मैच को रोके जाने की मांग किए है। तो वही कांग्रेस नेता पीसी शर्मा का बयान भी सामने आ रहा है। उन्होने कहा कि भारत-पाकिस्तान के मैच पर अब रोक लग जाना चाहिए।
गोलियां बरसाने वाले जिंदा है आंतकी
हिंदुस्तान-पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच को लेकर कांग्रेस नेता पीसी शर्मा का भी बयान सामने आ रहा है। उनका कहना है कि देशवासियों के दर्द से कोई मतलब नहीं है, पहलगाम पीड़ित कह रहे हैं कि मैच नहीं होना चाहिए, फिर क्यों हो रहा है। 26 लोगों पर गोलियां बरसने वाले आतंकी आज भी जिंदा है। ऐसे में देश से और देश वासियों से बढ़कर यह क्रिकेट मैच नही है।
