रीवा में नापतोल विभाग द्वारा शहर भर में लगे नापतोल के काटों के लिए ठेका प्रथा का विरोध, लगाए गंभीर आरोप

Protest against contract system in weighing department in Rewa

Protest against contract system in weighing department in Rewa: रीवा में नापतोल विभाग द्वारा शहर भर में लगे नापतोल के काटों के लिए ठेका प्रथा शुरू की गई है, जिसमें व्यापारियों के द्वारा मनमाना वसूली के आरोप लगाए जा रहे हैं। गुरुवार को शहर के अमहिया मंडी के समीप प्राइवेट लोगों के द्वारा व्यापारियों के कांटों की जांच की जा रही थी। इस दौरान व्यापारियों ने मनमानी वसूली का आरोप लगाया।

व्यापारियों के मुताबिक काटों की जांच के दौरान 250 रुपये चार्ज के साथ-साथ 750 रुपये अतिरिक्त चार्ज सर्विसिंग और वाशिंग के नाम पर लिए जा रहे हैं। जबकि मशीन में खराबी होने पर उसकी सर्विसिंग करने पर अतिरिक्त चार्ज लिया जाता है। वहीं जांच कर रहे प्राइवेट लोगों का कहना है कि उन्हें नापतौल विभाग द्वारा ऑथराइज्ड किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *