Program on foundation day of CSC in Rewa: रीवा के कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में कामन सर्विस सेंटर यानी सीएससी के 16वें स्थापना दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने इस मौके पर केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में सीएससी की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि सीएससी के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं की औपचारिकताएं पूरी कर लाभार्थियों को सहजता से लाभ मिल रहा है। मुख्य अतिथि ने ग्रामीण क्षेत्रों में सेवाएं प्रदान कर रहे सभी केंद्र प्रभारियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में विधायक दिव्यराज सिंह, पूर्व विधायक के.पी. त्रिपाठी, नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे। इस अवसर पर सीएससी के योगदान और ग्रामीण विकास में इसकी भूमिका पर विस्तार से चर्चा हुई।