धन-दौलत की कमाई लंबे समय तक नहीं रख सकती, इसलिए जीवन में जितना भी कमाओ उससे …

Professor Achyut Samant shared his experiences with students in APSU Rewa

Professor Achyut Samant shared his experiences with students in APSU Rewa: अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के 12वें दीक्षांत समारोह [12th Convocation Ceremony of Avinash Pratap Singh University Rewa] में समाज विज्ञान में डीलिट की मानद उपाधि प्राप्त करने वाले प्रोफेसर अच्युत सामंत ने छात्रों के साथ अपने अनुभव साझा किए। कहा कि धन-दौलत की कमाई लंबे समय तक नाम स्थापित नहीं रख सकती। इसलिए जीवन में जितना भी कमाओ उससे अच्छा इंसान बनने का प्रयास करना। इससे खुद के काम पर भी संतुष्टि मिलेगी और लंबे समय तक लोग याद भी करेंगे।

प्रो.सामंत ने कहा कि जब वह चार वर्ष के थे पिता का देहांत हो गया। सात भाई-बहनों की परवरिश मां के लिए बड़ी चुनौती थी। हम सबने गरीबी देखी और उसके बीच से ही आगे बढ़े हैं। कहा कि बीते 33 वर्षों से गरीबों और आदिवासियों की शिक्षा के लिए काम कर रहा हूं। एक लाख से अधिक बच्चों को शिक्षा देकर जीवन के बेहतर मार्ग दिखाए। खुद का न पहले कुछ था और न अब है। बस कमाई यह है कि लोग कहते हैं कि अच्छा इंसान हूं। उड़ीसा में अच्छे शिक्षण संस्थान स्थापित कर नाम हासिल किया है। लोग सम्मान देने के लिए बुलाते हैं। उन्होंने कहा कि रीवा में 63वीं डिलिट की उपाधि वह हासिल कर रहे हैं। यह बड़ी उपलब्धि है जो धन अर्पित करने से कई गुना बेहतर है। पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को भी 47 मानद उपाधियां मिली थी। रीवा राजघराने को याद करते हुए कहा कि पुरी में जगन्नाथ मंदिर के विस्तार में बड़ा योगदान रीवा का रहा है। यहां के राजाओं को लोग वहां सम्मान से याद करते हैं। बोले रीवा में आकर यहां की पारंपरिक पगड़ी (साफा) पहनकर मन गौरवांवित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *