जबलपुर में ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द का उपार्जन प्रारंभ

mp jabalpur newx

जिले में किसानों से समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द का उपार्जन का कार्य प्रारंभ हो गया है। सोमवार को पाटन तहसील के रुद्रांश वेयर हाउस के निरीक्षण के लिये पहुँचे उप संचालक कृषि ने इस खरीदी केंद्र पर उपार्जन कार्य का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर अनुविभागीय कृषि अधिकारी पाटन डॉ इंदिरा त्रिपाठी, सहायक संचालक कृषि रवि आम्रवंशी एवं अमित पांडे भी मौजूद थे।

उप संचालक कृषि डॉ निगम ने बताया कि जिले में समर्थन मूल्य मूंग और उड़द के उपार्जन के लिये तहसीलवार 11 खरीदी केंद्र स्थापित किये गये हैं। मूंग और उड़द के उपार्जन के लिये किसानों द्वारा स्लॉट की बुकिंग प्रारंभ कर दी गई है और अभी तक 500 किसानों द्वारा स्लॉट बुक कराये जा चुके हैं।

जिले में ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द का उपार्जन 7 जुलाई से 8 अगस्त तक किया जाना है। खरीदी केंद्रों पर ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द का उपार्जन शनिवार और रविवार को छोड़कर सप्ताह में पांच दिन सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक किया जा रहा है।

रुद्रांश वेयर हाउस स्थित गोदाम स्तरीय खरीदी केंद्र के निरीक्षण के दौरान उप संचालक कृषि डॉ निगम ने समिति प्रबंधक एवं गोदाम मालिक को ऑनलाईन खरीदी गई मूंग और उड़द के भौतिक स्टॉक का प्रतिदिन मिलान करने तथा इसकी रिपोर्ट खरीदी केंद्र के नोडल अधिकारी के माध्यम से जिला कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

उप संचालक कृषि ने समिति प्रबंधकों एवं गोदाम मालिकों को उपार्जन में इस वर्ष की मूंग एवं उड़द की ही खरीदी करने तथा गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने की हिदायत भी दी। उप संचालक कृषि ने स्पष्ट किया कि उपज की गुणवत्ता सुनिश्चित करने की जवाबदारी समिति प्रबंधक, सर्वेयर एवं गोदाम प्रभारी की संयुक्त रूप से होगी।

उन्होंने नॉन एफएक्यू उपज का गोदाम परिसर में भंडारण नहीं करने तथा प्रत्येक किसान को खरीदी के समय पावती अनिवार्य रूप से प्रदान करने के निर्देश भी दिये।

उप संचालक कृषि ने असुविधा से बचने किसानों से भी एफएक्यू उपज ही खरीदी केंद्र लेकर आने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि नॉन एफएक्यू पाये जाने पर खरीदी केंद्र पर उपलब्ध ग्रेडर के माध्यम से ग्रेडिंग कराई जाएगी और इसका खर्च किसानों को ही वहन करना होगा। क्रमांक/2573/जुलाई-213

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *