Site icon SHABD SANCHI

रीवा में बोर्ड परीक्षाओं की प्रक्रिया शुरू, जिले के 71 परीक्षा केंद्रों के लिए प्रश्न पत्र वितरित किए गए

Process of board examinations started in Rewa

Process of board examinations started in Rewa

Process of board examinations started in Rewa: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी की बोर्ड परीक्षा की प्रक्रिया आज से शुरू कर दी गई है। रीवा में हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा के लिए जिले के 71 परीक्षा केंद्रों के लिए प्रश्न पत्र वितरित किए गए। शहर के शासकीय मार्तण्ड क्रमांक एक में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रश्न पत्रों का वितरण किया जा रहा है।

बतादें कि 25 फरवरी से होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रश्न पत्र वितरित किए गए हैं। जिन्हें संबंधित थानों में बतौर सुरक्षित रखा जाएगा। बोर्ड परीक्षा के लिए शासन के निर्देश अनुसार सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं और परीक्षा केंद्र के 100 मीटर का दायरा आम लोगों के लिए पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा इसके अलावा परीक्षा केंद्र में केंद्राध्यक्षों को भी मोबाइल फोन रखने की अनुमति नहीं दी गई है।

Exit mobile version