Loksabha Election 2024: प्रियंका गांधी को लेकर सोशल मीडिया में कई दिनों से बहस छिड़ी है कि वो इस बार केव लोकसभा में चुनाव लड़ेंगी या नहीं। इसको लेकर अब खबर आ रही है कि प्रियंका गांधी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी, सिर्फ़ चुनाव प्रचार करेंगी.
उत्तर प्रदेश के अवध अंचल की अमेठी और रायबरेली सीटें कभी कांग्रेस का गढ़ थीं, अब ‘धर्मसंकट’ बनी हुई हैं. इन सीटों पर कांग्रेस ने अभी तक अपने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं. इसके लिए कांग्रेस की काफी आलोचना भी हो रही है. लोग कह रहे हैं कि कांग्रेस इन सीटों के लिए अभी तक कोई निर्णय नहीं ले पा रही है. इस रस्साकशी के बीच सूत्रों के हवाले से टीवी चैनलों में ख़बर चल रही है कि प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका सिर्फ़ चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगी. वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अमेठी से लड़ेंगे या रायबरेली से? इसका अंतिम फ़ैसला 24 घंटों के भीतर ले लिया जाएगा।
कल से ही चर्चा चल रही थी कि कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) को सुझाव दिया गया था, कि राहुल और प्रियंका गांधी को अमेठी और रायबरेली से उम्मीदवार बनाया जाए. बैठक में उत्तर प्रदेश के प्रभारी महासचिव समेत कांग्रेस नेताओं ने राहुल-प्रियंका की पुरज़ोर वकालत की.
राहुल गांधी तय करेंगे की वो कहा से चुनाव लड़ेंगे
आज (27 अप्रैल को) वायनाड में वोटिंग हो रही है. आज रात राहुल गांधी वापस दिल्ली आएंगे. अगर राहुल लड़ेंगे, तो रायबरेली से लड़ेंगे. अमेठी से नहीं. हालांकि, ये फ़ैसला गांधी परिवार करेगा.
केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भले ही इस बात पर ज़ोर दिया गया हो कि कांग्रेस को दोनों सीटें लड़नी चाहिए, मगर पार्टी नेतृत्व ने इस सुझाव को बहुत उत्साह के साथ लिया नहीं. सोनिया गांधी इस बैठक में थीं. सबको सुना मगर कुछ कहे बिना ही चली गईं.
हालांकि, आदेश ने ये भी कहा कि राहुल की भी रायबरेली से लड़ने की संभावना बहुत कम है.
शनिवार, 27 अप्रैल को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से पूछा गया था कि भाजपा राहुल गांधी के अमेठी के बजाय, वायनाड से चुनाव लड़ने की आलोचना कर रही है. जवाब में उन्होंने कहा कि सीट बदलने पर सवाल उठाने वालों को पहले ये बताना चाहिए कि अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी ने कितनी बार अपनी सीटें बदली थीं.रायबरेली और अमेठी छठे चरण में हैं. सोमवार, 20 मई को यहां वोट पड़ने हैं.