Site icon SHABD SANCHI

Priyanka Gandhi T-Shirt : ‘वो मेरी फोटो वाली टीशर्ट क्यों पहनी हैं…’ प्रियंका गाँधी पर भड़की मिंता देवी, वोटर कार्ड ने बढ़ाई चिंता 

Priyanka gandhi t shirt minta devi

Priyanka Gandhi T-Shirt : बिहार की 35 साल की मिंता देवी अचानक पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई हैं। इसकी वजह है एक टीशर्ट, जिसे कांग्रेस की महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी ने पहना है। दरअसल, कांग्रेस वोट चोरी और बिहार में वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर बदलाव को लेकर सवाल खड़ा कर रही है।

क्या है प्रियंका गाँधी की टी-शर्ट का बवाल 

बता दें कि मंगलवार को प्रियंका गांधी, मिंता देवी की फोटो वाली टीशर्ट पहनकर संसद पहुंचीं। इस टीशर्ट पर मिंता देवी का नाम और तस्वीर के साथ ही लिखा था- ‘124 नॉट आउट’। इससे उन्होंने बिहार में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की तरफ ध्यान खींचा, और विपक्ष इसे बड़ा मुद्दा बना रहा था। लेकिन उस समय अजीबोगरीब स्थिति तब बन गई, जब मिंता देवी प्रियंका गांधी पर भड़क गईं। उन्होंने सवाल किया कि प्रियंका गांधी को यह अधिकार किसने दिया है।

मिंता देवी की उम्र वोटर कार्ड में 125 साल 

सीवान के दरौंदा विधानसभा क्षेत्र के अरजानीपुर गांव की रहने वाली मिंता देवी की वोटर कार्ड में उनकी उम्र 124 साल दिखाई जा रही है। लेकिन अरजानीपुर की ही निवासी धनंजय कुमार सिंह की पत्नी मिंता देवी की उम्र करीब 35 साल है। पहली बार उनका नाम वोटर लिस्ट में आया है। मिंता देवी ने बताया कि उनके आधार कार्ड में जन्मतिथि 15/7/1990 है, जबकि वोटर आईडी में यह 15/7/1900 दिख रहा है। प्रियंका गांधी ने इसी मुद्दे को उठाया है।

प्रियंका गाँधी ने क्यों पहनी मेरी फोटो वाली टी-शर्ट

टी-शर्ट में मिंता देवी की फोटो को लेकर नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि प्रियंका गांधी ने मेरे नाम और फोटो वाली टीशर्ट क्यों पहन ली। उन्होंने कहा कि मुझे यह अधिकार नहीं दिया गया कि मैं अपने विरोध के लिए कोई टीशर्ट पहनूं। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी कौन होती हैं, यह गलती मैंने नहीं की है।

प्रियंका ने मेरी फोटो वाली टी-शर्ट क्यों पहनी – मिंता देवी

मिंता देवी ने यह भी आरोप लगाया कि प्रियंका गांधी के कारण उन्हें परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि आज सुबह से ही मीडिया वाले और कई लोग फोन कर रहे हैं और उनके घर आ रहे हैं, जिससे उन्हें बहुत परेशानी हो रही है। जब उनसे पूछा गया कि प्रियंका गांधी वायनाड से सांसद हैं और उनका समर्थन कर रही हैं, तो मिंता देवी ने कहा कि मुझे नहीं पता कि प्रियंका कहां से समर्थन कर रही हैं। मेरी क्या अहमियत है, मेरा कौन सा रिश्ता है। उन्होंने कहा कि मेरी फोटो वाली टीशर्ट क्यों पहनेंगी और मेरे नाम का पर्चा क्यों दिखाएंगी, यह समझ में नहीं आता।

टीवी से पता चला वोटर कार्ड में गलत उम्र लिखी 

वोटर कार्ड में 125 साल की उम्र दर्ज होने के मामले में मिंता देवी के ससुर तेज बहादुर सिंह ने बताया कि जब टीवी और मोबाइल पर यह मामला देखा, तब उन्हें पता चला कि मिंता देवी के वोटर कार्ड में उनकी उम्र 124 साल दिखाई जा रही है। उन्होंने कहा कि उनके बेटे और बहू सिवान से बाहर छपरा जिले में रहते हैं, और यह गलती विभाग की है।

यह भी पढ़े : YouTuber Armaan Malik : यूट्यूबर अरमान मलिक की दो नहीं 4 पत्नियां हैं, कोर्ट ने भेजा समन

Exit mobile version