Site icon SHABD SANCHI

Priyanka Gandhi in Raebareli : “हिंदू से शुरू मुसलमान पर खत्म… TV पर बोलते हैं मैंने नहीं कहा”

Priyanka Gandhi roadshow in Raebareli : उत्तर प्रदेश के रायबरेली में शुक्रवार को दो बड़े दलों के बीच कांटे की टक्कर देखी गई। जिले के ऊंचाहार में गृहमंत्री अमित शाह ने बीजेपी उम्मीदवार दिनेश सिंह के समर्थन में रैली की तो सरेनी में कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गाँधी के समर्थन में सोनिया गाँधी, प्रियंका गाँधी और अखिलेश यादव ने जनसभा की। जब रायबरेली चुनाव शोर से गूंज रहा था तो ऊंचाहार से सपा विधायक मनोज पांडे ने बीजेपी ज्वाइन कर अखिलेश यादव को बड़ा झटका दे दिया। इस दौरान प्रियंका गाँधी ने भी पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि इनके मुँह से कभी बेरोजगारी और महंगाई शब्द नहीं निकलता।

मोदी के बयान पर गरजी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi in Raebareli)

शुक्रवार को रायबरेली के सरेनी निर्वाचन क्षेत्र में प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi in Raebareli) ने कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी के समर्थन में रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के हिंदू-मुसलमान वाले बयान पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि पिछले 3 महीने से आपके प्रधानमंत्री पूरे लोकसभा चुनाव में हिंदू-मुसलमान कर रहें हैं। यह जो भी भाषण देते हैं हिंदू से शुरू कर मुसलमान पर ही खत्म करते हैं। फिर अगले दिन टीवी पर आकर कहते हैं कि मैं ऐसा कभी नहीं कहा।

“कहने के बाद बोलते हैं कि मैंने नहीं कहा”

प्रियंका वाड्रा ने कहा, “पूरा देश देख रहा है कि आप रोज-रोज कह रहे हो और एक दिन सुबह उठे और कहने लगे कि मैंने ऐसा कब कहा। अगर मैं ऐसा कहता तो प्रधानमंत्री बनने के लायक नहीं होता।” उन्होंने कहा, “हो सकता है कि आप समझ गए कि आप लायक नहीं रहे इस पद पर आसीन होने के लिए। प्रधानमंत्री को इतना मालूम होना चाहिए कि देश के सामने जो कह रहा हूं, उससे पीछे न हटूं। महीनों से हिंदू मुसलमान कह रहे हैं अचानक कह रहे कि मैंने तो कभी कहा ही नहीं। मेरे तो घर के आसपास मुसलमान रहते थे हम रोज बिरयानी खाते थे।”

TV पर आते ही पलट जाते हैं PM Modi (Priyanka Gandhi in Raebareli)

इससे पहले गुरुवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा (Priyanka Gandhi in Raebareli) ने इसी क्षेत्र में नुक्कड़ सभाएं भी की थी। उन्होंने कहा कि देश के बड़े पद पर बैठने के बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर रोज अपनी बात से पलट जाते हैं। उन्होंने अपनी दादी का जिक्र करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी भी प्रधानमंत्री थी और वह जो कहती थी वही करती थी। उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी के मुंह से कभी भी बेरोजगारी और महंगाई शब्द नहीं निकलते हैं।

Also Read : Amit Shah Plan B : अमित शाह बोले ‘बहुमत नहीं मिली तो क्या करेगी NDA’

धर्म के लिए वोट मांगते हैं PM मोदी

प्रियंका गांधी ने कहा कि पीएम मोदी हमेशा धर्म की ही बात करते हैं। ये जब भी बात करते हैं धर्म की ही करेंगे और कहेंगे कि कांग्रेस धर्म विरोधी पार्टी है। उन्होंने आगे कहा कांग्रेस की नींव महात्मा गांधी जी ने डाली थी फिर यह पार्टी धर्म विरोधी कैसे हुई। महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा पर आधारित स्वतंत्रता आंदोलन भगवत गीता से मिली सीख के आधार पर ही किया था। इंदिरा गाँधी ने रोज पूजा करती थी और तीर्थ भी जाती थी। मगर कभी धर्म के नाम पर वोट नहीं मांगती थी।

अमेठी के लिए भावुक हुए Rahul Gandhi

वहीं, रायबरेली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी ने कहा कि भले ही वह चुनाव रायबरेली से लड़ रहे हैं लेकिन हमेशा अमेठी के लिए कर्मशील रहेंगे। उन्होंने कहा कि अपनी आँखों से देखा है मेरे पीता का अमेठी से जो रिश्ता था। इसलिए मैं भी अमेठी का हूं और रहूँगा। उन्होंने पीएम मोदी के संविधान वाले बयान पर कहा कि हमारी पार्टी संविधान के लिए लड़ाई लड़ रही है। संविधान हमारी आवाज और हमारा भविष्य है। ऐसा पहली बार देखा जा रहा है कि किसी पार्टी के नेता संविधान बदलने की बात साफतौर पर कह रहे हैं।

Exit mobile version