कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने शनिवार (27 अप्रैल) को गुजरात के वलसाड में कांग्रेस कैंडिडेट अनंत पटेल के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान प्रियंका ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला।
प्रियंका (Priyanka Gandhi) ने कहा- जब मैं छोटी थी तो इंदिरा दादी और पिता राजीव गांधी के साथ घूमने जाती थी. मैं देखती थी कि उनके संसदीय क्षेत्र के लोग उन्हें काम को लेकर डांट देते थे, लेकिन वो नाराज नहीं होते थे,क्योंकि उनमें अहंकार नहीं था.
कांग्रेस नेता ने कहा- जिस नेता में अहंकार होता है,उसका पतन निश्चित है. मोदी जी बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन उनके पास गरीब जनता के लिए कुछ नहीं है. सरकार के पास जो है, वो अडाणी-अंबानी जैसे करोड़पतियों के लिए है.
संविधान बदलना चाहती है भाजपा
प्रियंका (Priyanka Gandhi) ने कहा- भाजपा लोगों को कमजोर करने और उनके अधिकारों से वंचित करने के लिए संविधान ने हमे सभी अधिकार दिया है. भाजपा लोकतंत्र को कमजोर करना चाहती है.
कांग्रेस नेता ने कहा-भाजपा लोगों को कमजोर करने और उनके अधिकारों से वंचित करने के लिए संविधान को बदलना चाहती है. इसी संविधान ने हमे सभी अधिकार दिया है. भाजपा लोकतंत्र को कमजोर करना चाहती है.
कांग्रेस ने कहा- भाजपा ने लोकतंत्र को बचाने वाले संस्थानों को कमजोर किया है. जब हमारी सरकार थी,तो मीडिया हर रोज हमसे सवाल करती थी. किसी ने उन्हें रोका नहीं। जेल में नहीं डाला। आज पूरी मीडिया बिकी हुई है.
प्रियंका (Priyanka Gandhi) ने कहा- आज जिन-जिन राज्यों में हमारी सरकार है,वहां हमने अपनी सभी गारंटी को पूरा किया है. अगर आप फिर से मोदी सरकार लाएंगे तो आने वाले पांच साल में भी आपके जीवन में कोई बदलाव नहीं आएगा। कोई प्रगति नहीं होगी। आप जहां हैं वहीं रहेंगे।