Wayanad Loksabha: राहुल की जगह लेंगी बहन प्रियंका,अब राहुल की राजनीति कहां से चलेगी?

Wayanad Loksabha: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल की वायनाड (Wayanad Loksabha) सीट छोड़ने का ऐलान किया है. लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने वायनाड के साथ-साथ रायबरेली (Raibareli) से भी चुनाव लड़ा था. उन्होंने दोनों सीटों पर जीत भी हासिल की है. ऐसे में अब राहुल गांधी ने रायबरेली सीट अपने पास रखी है और वायनाड छोड़ दिया है. पार्टी ने तय किया है कि प्रियंका गांधी पहली बार वायनाड सीट से उपचुनाव लड़ेंगी.

वायनाड (Wayanad Loksabha)सीट छोड़ने पर राहुल गांधी ने कहा कि मेरा रायबरेली और वायनाड से भावनात्मक रिश्ता है. पिछले पांच साल में वायनाड के सांसद थे. वहां सभी लोगों ने, हर दल के लोगों ने प्यार दिया. इसके लिए मैं आपको तहे दिल से धन्यवाद देता हूं. प्रियंका गांधी वायनाड से चुनाव लड़ेंगी, लेकिन मैं भी समय-समय पर वहां जाता रहूंगा.

Read more: https://shabdsanchi.com/pakistani-cricekt-team-out-from-t20-world-cup/

वायनाड (Wayanad Loksabha) सीट छोड़ने पर राहुल गांधी ने कहा कि मेरा रायबरेली (Raibareli) और वायनाड से भावनात्मक रिश्ता है. पिछले पांच सा ल में वायनाड के सांसद थे. वहां सभी लोगों ने, हर दल के लोगों ने प्यार दिया. इसके लिए मैं आपको तहे दिल से धन्यवाद देता हूं. प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) वायनाड से चुनाव लड़ेंगी, लेकिन मैं भी समय-समय पर वहां जाता रहूंगा.

वायनाड को लेकर किये गए सारे वादे पुरे होंगे- राहुल गांधी

उन्होंने आगे कहा कि वायनाड (Wayanad Loksabha) को लेकर जो वडा हमने वहां के लोगों से किया है उसे पूरा भी करेंगे. रायबरेली से हमारा पुराना रिश्ता है. इस बात की मुझे काफी ख़ुशी हो रही है कि मई रायबरेली का प्रतिनिधित्व करूँगा. मेरे लिए यह निर्णय करना आसन नहीं था क्योंकि जुड़ाव दोनों जगह से है. वायनाड के लोगों की सेवा हमेशा करता रहूँगा और वहां के लोगों के लिए हमारा दरवाजा हमेशा खुला रहेगा.

Read more: https://shabdsanchi.com/t20-world-cup-2024-t20-world-cup-2024-india-face-afghanistan-super-8/

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राहुल गांधी दो लोकसभा सीट से चुनाव जीते हैं. लेकिन कानून के तहत उन्हें एक सीट चुननी होगी और एक खाली करनी होगी. कल आखिरी तारीख है, आज मीटिंग किया है और तय किया है कि राहुल रायबरेली (Raibareli) से सांसद बने रहे. वहां से एक संबंध है, वे पीढ़ियों से लड़ते आ रहे हैं। पार्टी ने तय किया है कि राहुल गांधी रायबरेली से सांसद होंगे और पार्टी की राष्ट्रिय महासचीव प्रियंका गाँधी (Priyanka Gandhi) वायनाड से उपचुनाव लड़ेंगी.

गांधी पारिवार की पारंपरिक सीट है रायबरेली

इससे पहले रायबरेली (Raibareli) सीट कांग्रेस के पास थी और सोनिया गांधी सांसद थीं. 2024 के चुनावों से ठीक पहले, सोनिया गांधी ने खुद को चुनावी राजनीति से दूर करने का फैसला किया . सोनिया गाँधी राजस्थान से राज्यसभा के लिए चुनी गईं। सोनिया गांधी पांच बार रायबरेली (Raibareli) से सांसद चुनी जा चुकी हैं. 2019 तक रायबरेली सीट सोनिया गांधी के पास थी . सोनिया गांधी से पहले भी रायबरेली सीट पर गांधी परिवार का ही दबदबा था. यही वजह है कि रायबरेली की सीट गांधी परिवार की पारंपरिक सीट हमेशा मानी जाती रही है.

visit on our youtube chanel: https://youtu.be/tmTWaTUdTCI?si=04tcYH1VH2CwB9s-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *