Site icon SHABD SANCHI

Priyadarshan’s Haiwaan movie: अक्षय कुमार और सैफ अली खान का 17 वर्षों बाद हो रहा है पुनर्मिलन

Priyadarshan’s Haiwaan movie

Priyadarshan’s Haiwaan movie

Priyadarshan’s Haiwaan movie: बॉलीवुड के दर्शकों के लिए एक बार फिर से पुरानी याद ताज़ा होती हुई दिखाई दे रही है। ऐसे सिनेमा प्रेमी जिन्होंने 90 के दशक में अक्षय कुमार और सैफ अली खान (akshay kumar saif ali khan together) की जोड़ी को पर्दे पर कई बार देखा जिसमें मैं खिलाड़ी तु अनाड़ी, कीमत, आरजू, टशन जैसी मूवी शामिल थी। हालांकि 17 साल तक इन दोनों ने एक साथ कोई मूवी नहीं की, परंतु अब एक बार फिर से इन दोनों की जोड़ी धमाकेदार वापसी के लिए तैयार है। जी हां, एक्शन कॉमेडी और रोमांस का नया रंग लेकर सैफ अली खान और अक्षय कुमार की जोड़ी 17 साल बाद फिर बॉलीवुड के बड़े पर्दे पर दिखाई देगी।

Priyadarshan’s Haiwaan movie

प्रियदर्शन ला रहे हैं हार्ड हिट थ्रिलर

जी हां, दर्शकों का यह इंतजार प्रियदर्शन ने खत्म किया है। मशहूर निर्देशक प्रियदर्शन जिन्होंने अब तक कई सुपरहिट फिल्में दी है वह अपने नए थ्रिलर फिल्म हैवान (priyadarshan’s new thriller movie Haiwaan) के जरिए इन दोनों सितारों को एक साथ लेकर आ रहे हैं। फिल्म की शूटिंग हाल ही में शुरू हो चुकी है और फिल्म को लेकर दर्शकों में चर्चा भी जोर पकड़ चुकी है। अक्षय कुमार और सैफ अली खान का एक साथ आना वह भी और नई थ्रिलर फिल्म में ऐसे में दर्शक अब जानना चाहते हैं आखिर इस फिल्म में ऐसा क्या खास है। प्रियदर्शन का निर्देशन इमोशन और रोमांस का अनोखा संगम साथ में अक्षय कुमार और सैफ अली खान की जोड़ी आखिर क्या रंग लाएगी।

और पढ़ें: पठान 2 से ब्रह्मास्त्र 2 तक दीपिका पादुकोण की आने वाली सुपरहिट फिल्में

बात करें हैवान मूवी की तो यह मूवी प्रियदर्शन की मलयालम सुपरहिट Oppam का हिंदी (Oppam movie remake) रूपांतरण है। इस मूवी में साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल का कैमियो भी होगा जो इस मूवी में चार चांद लगा देगा। यह मूवी प्रियदर्शन की 99 वीं फिल्म होगी। 99 वीं फिल्म में हेरा फेरी 3 भी शामिल हैम इसके बाद प्रियदर्शन 100 वीं फिल्म करेंगे और सिनेमैटोग्राफी से रिटायरमेंट ले लेंगे।

अक्षय कुमार दिखेंगे विलन के रोल में

बात करें इस मूवी में अक्षय कुमार और सैफ अली खान के किरदार की तो इस मूवी में अक्षय कुमार विलेन के किरदार में दिखाई दे रहे हैं। इस मूवी के लिए अक्षय कुमार ने buzz cut, बड़ी हुई दाढ़ी में एविएटर चश्मा पहना है। मतलब इस फिल्म में उनका लुक एक खतरनाक और आक्रामक प्रवृत्ति का दिखाई दे रहा है। वहीं सैफ अली खान के लुक को लेकर अभी भी कोई खबर सामने नहीं आ रही है। हालांकि अभी तक शूटिंग का केवल पहला दिन ही गुजरा है। कहा जा रहा है कि इस मूवी में असरानी भी दिखाई देंगे जिससे इस मूवी की स्टार पावर और ज्यादा बढ़ जाएगी।

कुल मिलाकर प्रियदर्शन की हैवान अक्षय कुमार और सैफ अली खान की वापसी की कहानी है। यह मूवी हार्ड हिट थ्रिलर मूवी साबित होगी जो प्रियदर्शन के रिटायरमेंट को और भी खास बना देगी।

Exit mobile version