Priya Nair Unilever: कौन हैं Priya Nair? जो बनने जा रही हैं HUL की नई MD और CEO

Priya Nair Unilever

Priya Nair Unilever: Hindustan Unilever Limited में लीडरशिप को लेकर एक बहुत बड़ा बदलाव देखा गया है,मौजूदा CEO और MD रोहित जावा 31 जुलाई 2025 को अपने पद से इस्तीफा देंगे इसके बाद इसकी जिम्मेदारी Priya Nair की होगी।

Priya Nair Unilever
Priya Nair Unilever

HUL की कमान संभालेंगी Priya Nair, पहली महिला MD और CEO बनने जा रहीं हैं

Hindustan Unilever Limited (HUL) ने इतिहास रचते हुए Priya Nair को कंपनी का नया मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) नियुक्त किया है अब वह 1 अगस्त 2025 से अपनी यह जिम्मेदारी संभालेगी या पहली बार होगा कि हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड जैसी देश की टॉप FMCG कंपनी को कोई महिला संभालेगी। Priya Nair का अब कार्यकाल 31 जुलाई 2030 तक रहने वाला है।

कौन हैं Priya Nair? (Who is Priya Nair)

Priya Nair अभी वर्तमान में युनिलीवर की ग्लोबल प्रेसिडेंट है जिसमें वह Beauty & Wellbeing के पोस्ट पर काम कर रही है। Hindustan Unilever से वह 1995 में जुड़ी थी तब से वह कंपनी में अलग-अलग ब्रांड और बिजनेस यूनिट में अपनी पहचान छोड़े जा रही है।

इनके पास ब्रांडिंग इनोवेशन और कंज्यूमर कनेक्शन में 30 साल का अनुभव है युनिलीवर ब्यूटी सेगमेंट को वर्ल्ड लेवल पर फैलाने में Priya Nair की बड़ी और महत्वपूर्ण भूमिका है।

और पढ़ें: इन 5 कारणों से वेदांता के शेयर में आई भारी गिरावट

Rohit Jawa की जगह लेंगी Priya Nair

Hindustan Unilever limited की वर्तमान सीईओ Rohit Jawa जिन्होंने जुलाई 2023 सिंह हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड की कमान संभाली थी वह 31 जुलाई 2025 को अपना पद छोड़ देंगे उनके नेतृत्व में कंपनी ने ASPIRE plan शुरू किया था जो उपभोक्ता और टिकाऊ विकास पर आधारित है।

इस बदलाव का क्या है महत्व?

Priya Nair का भारतीय कंज्यूमर और वैश्विक स्तर पर FMCG प्लेन में गहरा अनुभव हिंदुस्तान यूनिवर्स लिमिटेड को नई ऊंचाइयों पर पहुंचने में लाभकारी साबित हो सकता है इस प्लानिंग का नेतृत्व डिजिटल इन्नोवेशन, प्रीमियम प्रोडक्ट और कंज्यूमर इंगेजमेंट को और भी सशक्त बनाएगा।

Priya Nair Unilever भारत की उन महिला नेताओं में से एक है जिन्होंने भारत और विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाई है उनका HUL का MD और CEO बना एक कंपनी के लिए ही नहीं बल्कि पूरे कॉर्पोरेट कामों के लिए प्रेरणा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *