Priya Marathe Death: अंकिता लोखंडे की ऑनस्क्रीन बहन ने कैंसर की वजह से तोड़ा दम

Priya Marathe Death

Priya Marathe Death: 31 अगस्त 2025 को टीवी और मराठी धारावाहिकों की प्रिय अभिनेत्री प्रिया मराठे का कैंसर के संघर्ष के चलते दुखद निधन हो गया। प्रिया मराठे वही है जिन्होंने धारावाहिकों से अपने करियर की शुरुआत की। प्रिया मराठे को उनकी राष्ट्रीय पहचान ‘पवित्र रिश्ता’ सीरियल से मिली। पवित्र रिश्ता में प्रिया मराठे अंकिता लोखंडे की बहन ‘वर्षा’ का रोल किया था। बता दे इस रोल की वजह से ही प्रिया मराठे को घर-घर में जाना जाने लगा।

Priya Marathe Death
Priya Marathe Death

पिछले 2 वर्षों से कैंसर से जूझ रही थी प्रिया

पाठकों की जानकारी के लिए बता दे प्रिया मराठे की आयु 38 वर्ष थी और वे लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थी। जिसके चलते आज अचानक से उनकी स्थिति काफी खराब हो गई और उनका देहांत उनके मीरा रोड स्थित मुंबई के आवास पर हुआ। बता दे प्रिया मराठे ने वर्ष 2012 में अभिनेता शांतनु मोगे से विवाह किया और वह अपने जीवन में काफी खुश थी परंतु इस बीमारी की वजह से प्रिया मराठे का पूरा जीवन अस्त-व्यस्त हो गया हालांकि इस दौरान उनके पति उनका सबसे बड़ा सहारा बने।

और पढ़ें: Raj Begum Song of Paradise: कश्मीर की वह आवाज जिसने तोड़ी परंपरा, जानिए राज बेगम की अनसुनी दास्तां

प्रिया मराठे का हिंदी सीरियल करियर

बात करें प्रिया मराठे के करियर की तो उन्होंने हिंदी टीवी की दुनिया में ‘कसम से’ सीरियल से कदम रखा। इसके बाद उन्हें ‘कॉमेडी सर्कस’ में भी देखा गया। हालांकि उन्हें राष्ट्रीय पहचान ‘पवित्र रिश्ता’ में ‘वर्षा सतीश देशपांडे’ का किरदार करने के बाद मिली। इसके अतिरिक्त उन्हें ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ मराठी सीरियल ‘तू तिथे मी’, ‘साथ निभाना साथिया’ जैसे शोज में भी देखा गया। प्रिया मराठे, मराठी और हिंदी दोनों ही भाषाओं में अपनी अदाकारी से दर्शकों के दिल में जगह बना चुकी थी । उनके जाने के बाद टीवी जगत के कई कलाकार काफी दुखी दिखाई दिए। यहां तक की पवित्र रिश्ता में प्रिया मराठे की ऑनस्क्रीन मां ने भी अपना दर्द व्यक्त किया है।

प्रिया मराठे का जीवन काफी प्रेरणा भरा रहा। उन्होंने अदाकारी से प्रेम पाने की क्षमता दिखाई। हर प्रकार का किरदार चाहे सकारात्मक हो या नकारात्मक उन्होंने पूरी सच्चाई से निभाया। यहां तक की कैंसर के दिनों में भी उन्होंने कैंसर से लड़ते हुए हार नहीं मानी। पिछले 2 वर्षों से कैंसर से वह लड़ाई लड़ रही थी हालांकि शुरुआती स्थिति में उनकी सेहत में सुधार भी दिखा परंतु यह बीमारी काफी एक्टिव हो गई थी जिसकी वजह से प्रिया मराठे का शरीर कमजोर पड़ने लगा और अंततः प्रिया मराठी में 31 अगस्त 2025 को मुंबई में स्थित अपने आवास में दम तोड़ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *