उज्जैन। जानी मानी राजनायिक प्रियादत्त रविवार को एमपी के उज्जैन पहुची। उन्होने बाबा महाकाल के द्वार में पहुच कर नंदी गृह से भगवान महाकाल का दर्शन पूजन की है। इस दौरान उन्होने नंदी के कान में प्रार्थना करके अपनी मनोकामना भी मागी है। ज्ञात हो कि प्रिया दत्त एक्टर संजय दत्त की बहन एवं पूर्व मंत्री सुनील दत्त की बेटी है।
पिता से विरासत में मिली राजनीति
प्रिया दत्त पहली बार 2005 में राजनीति सक्रिय हुई। उन्होने कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा और शिवसेना उम्मीदवार से एक लाख से अधिक वोटों के अंतर से चुनाव जीता था। प्रिया दत्त उत्तर-पश्चिम मुंबई सीट से 2009 में सांसद बनीं। इसके बाद 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें बीजेपी नेता पूनम महाजन के हाथों हार का सामना करना पड़ा। प्रिया दत्त ने 27 नवंबर 2003 कों बिजनेसमैन ओवेन रॉनकॉन से शादी कर ली थी।
महिला आरक्षण एवं वेश्यावृत्ति को कानूनी दर्ज दिलाने है मुखर
प्रिया दत्त महिलाओं के अधिकार को लेकर आवाज उठाती रहती है। उन्होने महिला आरक्षण एवं वेश्यावृत्ति को कानूनी दर्ज दिलाने के लिए लगातार लड़ाई लड़ती रही। इतना ही नही समय-समय पर महिलाओं के अधिकारों को लेकर वे मुखर होती रहती है। वे राजनायिक होने के साथ ही सामाज सेवा के कार्य में भी लगी हुई है, हांलाकि उनका परिवार बॉलीबुड से भी तल्लुक रखता है, लेकिन प्रिया बॉलीबुड दूर रही और अभी तक बॉलीबुड उन्होने कोई रूचि नही दिखाई है।