प्राचार्य रामराज मिश्रा ने सम्हाली प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी रीवा की कुर्सी

रीवा। रीवा के जिला शिक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी रामराज मिश्रा को सौपी गई हैं। उन्होने मंगलवार को कार्यालय में पहुच कर डीईओं का पद्रभार ग्रहण कर लिए है। इस दौरान शिक्षा विभाग के लोग मौजूद रहे। रामराज मिश्रा बैकुंठपुर शासकीय उच्चर माध्यमिक स्कूल के प्राचार्य है और उन्हे डीईओं का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है। ऐसे में वे रीवा डीईओ के साथ ही बैकुंठपुर की स्कूल प्राचार्य की जिम्मेदारी भी सम्हालेगे।

फर्जी अनुकंपा नियुक्ति मामले में हटाए गए थें डीईओं

ज्ञात हो कि रीवा जिला शिक्षा अधिकारी रहे सुदामा गुप्ता को हाल ही में हटा दिया गया था। जिला शिक्षा विभाग में फर्जी अनुकंपा नियुक्ति मामले में डीईओं पर विभाग की गाज गिरी और सुदामा गुप्ता हो हटाए जाने के बाद से ही यह कुर्सी चर्चा में रही है। लोक शिक्षण संचालनालय ने अब रामराज मिश्रा का रीवा डीईओं का अतिरिक्त प्रभार सौपा है।

रीवा और मउगंज की देखेगे शिक्षा व्यवस्था

ज्ञात हो कि शिक्षा व्यवस्था के लिए जिला शिक्षा अधिकारी का पद महत्वपूर्ण होता है। इसमें स्कूलों का प्रबंधन, स्थानातंरण, शैक्षणिक योजनाओं का क्रियान्वयन समेत अन्य कार्य शामिल है। रीवा का जिला शिक्षा विभाग रीवा के साथ ही मउगंज जिले को भी संचालित करता है। ऐसे में दो जिलों की शिक्षा व्यवस्था को सही तरीके से चलाने के लिए प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी की नियुक्ति कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *