Site icon SHABD SANCHI

Jammu and Kashmir Election 2024 : वर्ष 1979 के बाद प्रधानमंत्री करेंगे जनसभा को संबोधित, पाकिस्तान को दिखाएंगे आईना।

Jammu and Kashmir Election 2024 : आतंक के अंधेरे से निकलकर तेजी से विकास की राह पर आगे बढ़ रहे डोडा क्षेत्र में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा न सिर्फ इस क्षेत्र में भाजपा की उम्मीदों को पंख लगाएगी बल्कि दुनिया के सामने नए जम्मू-कश्मीर की तस्वीर भी पेश करेगी। आतंकी हमलों और नरसंहारों के लिए बदनाम डोडा में 45 साल बाद देश के प्रधानमंत्री जनसभा कर रहे हैं।

इंदिरा गांधी ने वर्ष 1979 में डोडा में जनसभा की थी। Jammu and Kashmir Election 2024

इससे पहले तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने वर्ष 1979 में जनसभा की थी। वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पड़ोसी किश्तवाड़ जिले में जनसभा को संबोधित किया था। चिनाब क्षेत्र के नाम से मशहूर यह क्षेत्र 13 दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जम्मू-कश्मीर में दूसरी रैली होगी। ये रैलियां जम्मू-कश्मीर में भाजपा के मिशन-50 को मंजिल तक पहुंचाने की सीढ़ियां साबित हो सकती हैं।

पाकिस्तान को आईना दिखाएंगे।

इन रैलियों के जरिए मोदी भाजपा के प्रतिद्वंद्वियों के दुष्प्रचार का जवाब दे सकते हैं। खासकर, उन दलों को आईना दिखा सकते हैं जो अनुच्छेद 370 की बहाली का मुद्दा उठा रहे हैं और पाकिस्तान से बातचीत की वकालत कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तीन चरणों के तहत 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होना है। केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहे हैं।

26 सितंबर को भी रैली करेंगे पीएम मोदी।

प्रधानमंत्री मोदी की तीनों रैलियां भाजपा के लिए अपने मिशन को पूरा करने के लिए अहम साबित हो सकती हैं। प्रधानमंत्री 14 सितंबर को सुबह 11 बजे डोडा में और 19 सितंबर को श्रीनगर में मेगा रैली करेंगे। इसके अलावा 26 सितंबर को जम्मू में उनकी रैली हो सकती है।

मंत्री जितेंद्र सिंह डोडा पहुंचे।

डोडा में प्रधानमंत्री की रैली को सफल बनाने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह गुरुवार को डोडा पहुंचे। उन्होंने रैली की तैयारियों का निरीक्षण किया।

विधानसभा चुनाव प्रभारी किशन रेड्डी, राम माधव शुक्रवार को डोडा पहुंचेंगे।

विधानसभा चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी और राम माधव शुक्रवार को डोडा पहुंचेंगे। वे पार्टी नेताओं से मुलाकात कर रैली में तीन जिलों से कार्यकर्ताओं को लाने की व्यवस्थाओं की जानकारी लेंगे और रैली स्थल का निरीक्षण भी करेंगे। इस बीच संगठन महामंत्री अशोक कौल ने रैली के लिए श्रीनगर में डेरा डाल दिया है।

Read Also : http://Delhi Excise Policy Case :अरविंद केजरीवाल को मिली सुप्रीम कोर्ट से जमानत , इन शर्तों पर हिरासत से बाहर आए केजरीवाल।

Exit mobile version