Site icon SHABD SANCHI

Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश के विंध्य क्षेत्र को बड़ी सौगात, आज रीवा एयरपोर्ट का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

Madhya Pradesh : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के विंध्य क्षेत्र को बड़ी सौगात देंगे। प्रधानमंत्री मोदी प्रदेश के रीवा जिले में बने प्रदेश के छठे एयरपोर्ट का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री यह उद्घाटन बनारस से करेंगे। रीवा के लिए यह खास पल होगा क्योंकि भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और खजुराहो के बाद अब रीवा में भी एयरपोर्ट बन गया है। इससे प्रदेश का पूर्वी हिस्सा अब हवाई सेवा के जरिए देश के बाकी हिस्सों से जुड़ जाएगा। उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और रीवा के प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल भी मौजूद रहेंगे।

विंध्य क्षेत्र की विकास यात्रा को उड़ान देगा रीवा एयरपोर्ट : राजेंद्र शुक्ला

एयरपोर्ट के उद्घाटन से पहले डिप्टी सीएम और रीवा के स्थानीय विधायक राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हमेशा कहते थे कि वह दिन दूर नहीं जब हवाई चप्पल पहनने वाले भी हवाई जहाज से सफर करेंगे। विंध्य क्षेत्र की विकास यात्रा को उड़ान देने वाले रीवा एयरपोर्ट का कल वर्चुअल माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी उद्घाटन करेंगे। निश्चित रूप से इस एयरपोर्ट से यात्रियों का आवागमन सुगम होगा, प्रदेश के पर्यटन को बल मिलेगा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

बनारस में शंकरा नेत्र चिकित्सालय का करेंगे उद्घाटन। Madhya Pradesh

आज प्रधानमंत्री करीब 12 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जिसके बाद वह रिंग रोड स्थित शंकरा नेत्र चिकित्सालय का उद्घाटन करेंगे। यहां वह करीब 1,000 लोगों को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह सिगरा स्थित संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचेंगे और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का भी उद्घाटन करेंगे। शाम छह बजे प्रधानमंत्री दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि शंकरा नेत्र चिकित्सालय के शुरू होने से वाराणसी समेत पूर्वांचल और बिहार के लोगों को काफी लाभ मिलेगा।

पीएम मोदी वर्चुअल माध्यम से रीवा एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे।

आज प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र बनारस के दौरे पर हैं, जहां से वह मध्य प्रदेश के रीवा एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। बनारस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री 2.51 करोड़ रुपये की लागत से बने 58 दुकानों वाले टाउन हॉल शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करेंगे। यह कॉम्प्लेक्स मैदागिन इलाके में ट्रैफिक को कम करेगा और व्यापार के लिए व्यवस्थित जगह उपलब्ध कराएगा। प्रधानमंत्री कुल 1400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे।

Read Also : http://Blast in Delhi: दिल्ली के रोहणी में CRPF स्कूल के पास ब्लास्ट

Exit mobile version