मध्यप्रदेश आएगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, देगे ये बड़ी सौगात

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मध्यप्रदेश के दौरे पर आएगे और इसके लिए उन्होने सहमति भी दे दिए है। यह जानकारी मुख्यमंत्री मोहन यादव ने देते हुए बताया कि प्रदेश के विकास कार्यों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है और यह सभी प्रदेशवासियों के लिए उत्साहवर्धक है। सीएम मोहन ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी भोपाल मेट्रो ट्रेन के शुभारंभ करेगे। वे एमपी प्रवास के दौरान धार में आरंभ होने वाले प्रधानमंत्री मित्र पार्क के भूमिपूजन में स्वयं शामिल होगे।

जल्द ही तय होगी डेट

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी से उन्होने प्रदेश के किसान सम्मान कार्यक्रम में भी सहभागिता के लिए अनुरोध किये है। इन तीनों कार्यक्रमों के लिए शीघ्र ही प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा तिथि निर्धारित की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव अपने दिल्ली प्रवास को लेकर मीडिया से जानकारी साझा करते हुए पीएम मोदी के एमपी दौरा की जानकारी दिए है। सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में विकास के कार्य गति पकड़ रहे है। भोपाल मेट्रो ट्रेन, प्रधानमंत्री मित्र पार्क आदि उसके हिस्से है। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार एमपी का दौरा कर रहे है। जिससे एमपी के विकास को गति मिल रही है।

31 मई को एमपी का दौरा किए थें पीएम मोदी

ज्ञात हो कि इसके पूर्व लोकमाता देवी अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 मई को मध्य प्रदेश का दौरा किए थें। लोकमाता देवी अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में उन्होने भाग लिया था। क्षिप्रा नदी पर 860 करोड़ रुपये से अधिक लागत के घाट निर्माण कार्यों की उन्होने आधारशिला रखी थी। पीएम ने इंदौर मेट्रो की येलो लाइन के सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर यात्री सेवाओं का भी उद्घाटन किए थें। इसके साथ ही दतिया एवं सतना एयरपोर्ट का शुभारंभ सहित कई सौगात एमपी को पीएम ने दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *