PM Modi Dominica award : डोमिनिका के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से नवाजे जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM Modi Dominica award : कैरेबियाई द्वीपीय देश डोमिनिका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने देश का सर्वोच्च सम्मान (Dominica Highest National Honour to PM Narendra Modi) देने का ऐलान किया है। सम्मान की घोषणा करते हुए डोमिनिका ने कहा है कि Covid 19 महामारी के दौरान PM Modi ने डोमिनिका की काफी मदद की थी। डोमिनिका ने PM Modi के इस योगदान को दोनों देशों के बीच साझेदारी को मजबूत करने वाला बताया है।

PM Modi को मिलेगा डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान

कोरोना काल में जब दुनिया भर के देशों के साथ भारत भी महामारी के जानलेवा वायरस से जूझ रहा था। ऐसे मुश्किल वक्त में देश के प्रधानमंत्री Narendra Modi ने कई अहम फैसले लिए जो देश ही नहीं अपितु समूचे विश्व के लिए लाभदायक थे। इन अहम फैसलों की सूची में कोरोना महामारी से जूझ रहे देशों तक वैक्सीन पहुंचना भी शामिल था।PM Modi के इन कामों को देखते हुए डोमिनिका के राष्ट्रमंडल ने पीएम मोदी को अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान (Highest National Honour) देने का फैसला किया है।

डोमिनिका को भेजी गई कोरोना वैक्सीन। PM Modi Dominica award

डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन 19 से 21 नवंबर तक गुयाना के जॉर्जटाउन में होने वाले भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन (India-Caricom summit) के दौरान PM को यह पुरस्कार देंगी। फरवरी 2021 में प्रधानमंत्री मोदी ने डोमिनिका को एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन की 70 हजार खुराक भेजी थी। वैक्सीन की वजह से डोमिनिका ने अपने नागरिकों की जान बचाई।

भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में पुरस्कार समारोह। PM Modi Dominica award

डोमिनिकन राष्ट्रपति सिल्वानी बर्टन आगामी भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन (India-Caricom summit) के दौरान पीएम मोदी को यह सम्मान प्रदान करेंगे। यह शिखर सम्मेलन 19 से 21 नवंबर तक गुयाना के जॉर्जटाउन में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर भारत और कैरेबियाई देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने पर विचार किया जाएगा।

PM Modi कई देशों के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।

PM Modi को कई देशों ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया है। जुलाई महीने में ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को अपने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान Order of St. Andrew the Apostle से सम्मानित किया था। इससे पहले पीएम मोदी को भूटान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान Order of the Druk Gyalpo से भी सम्मानित किया गया था। यह पहला मौका है जब भूटान ने किसी गैर-भूटानी व्यक्ति को यह सम्मान दिया है। प्रधानमंत्री मोदी को संयुक्त अरब अमीरात, अफगानिस्तान, बहरीन और सऊदी अरब, फ्रांस, मिस्र, फिजी, पापुआ न्यू गिनी, पलाऊ, अमेरिका, मालदीव, फिलिस्तीन से भी शीर्ष नागरिक पुरस्कार प्राप्त हुए हैं।

Read Also : http://Maharashtra Election 2024 : चुनाव प्रचार के दौरान असदुद्दीन ओवैसी को महाराष्ट्र पुलिस का नोटिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *