Site icon SHABD SANCHI

Russia BRICS Summit : ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने प्रधानमंत्री मोदी जायेंगे रुस

Russia BRICS Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर 22-23 अक्टूबर 2024 को रूस की यात्रा पर जाएंगे। इस दौरान पीएम मोदी रूस की अध्यक्षता में कज़ान में आयोजित होने वाले 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। “समान वैश्विक विकास और सुरक्षा के लिए बहुपक्षवाद को मजबूत करना” थीम पर आयोजित इस शिखर सम्मेलन नेताओं को प्रमुख वैश्विक मुद्दों चर्चा होगी।

पीएम मोदी अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें कर सकते हैं।

यह शिखर सम्मेलन ब्रिक्स द्वारा शुरू की गई पहलों की प्रगति का आकलन करने और भविष्य में सहयोग के संभावित क्षेत्रों की पहचान करने का अवसर भी प्रदान करेगा। अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी रूस में अपने समकक्षों और ब्रिक्स सदस्य देशों के आमंत्रित नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी कर सकते हैं।

शिखर सम्मेलन में ब्रिक्स पहल। Russia BRICS Summit

विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह सम्मेलन नेताओं को दुनिया के प्रमुख मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगा। मंत्रालय ने यह भी कहा कि इस शिखर सम्मेलन में ब्रिक्स द्वारा शुरू की गई पहलों की प्रगति का आकलन किया जाएगा और यह भविष्य में सहयोग के संभावित क्षेत्रों की पहचान करने का एक मूल्यवान अवसर भी प्रदान करेगा। शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए सभी सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उस समय रूस में मौजूद कई देशों के प्रधानमंत्रियों और राष्ट्रपतियों से मुलाकात करेंगे।

जुलाई में पीएम मोदी रूस गए थे।

इससे पहले 8 जुलाई को पीएम मोदी दो दिवसीय यात्रा पर रूस गए थे। यहां रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल से सम्मानित किया। पीएम मोदी ने इसके लिए पुतिन का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है।

संगठन में पांच नए सदस्य देश शामिल हुए। Russia BRICS Summit

रूस-यूक्रेन युद्ध और इजरायल-मध्य पूर्व संघर्ष को देखते हुए ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में लिए गए फैसलों के दूरगामी प्रभाव होंगे। पचास से अधिक देशों ने ब्रिक्स का सदस्य बनने की इच्छा जताई है। ब्राजील, रूस, चीन, भारत और दक्षिण अफ्रीका द्वारा शुरू किए गए इस संगठन में पांच नए सदस्य देश शामिल हुए हैं। इनमें मिस्र, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं। दुनिया की 45 फीसदी आबादी वाले इस संगठन की वैश्विक जीडीपी में 28 फीसदी हिस्सेदारी है।

इस बार का ब्रिक्स शिखर सम्मेलन खास है। Russia BRICS Summit

ब्रिक्स संगठन के विस्तार के बाद रूस में हो रहे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन को काफी अहम माना जा रहा है। रूस लगातार ब्रिक्स करेंसी को लेकर बात कर रहा है। माना जा रहा है कि डॉलर को लेकर अमेरिका की मनमानी पर लगाम लगाने के लिए ब्रिक्स के सदस्य देश वैकल्पिक करेंसी लेकर आ सकते हैं। रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद यह पहला मौका है जब रूस में इतना बड़ा आयोजन हो रहा है।

Exit mobile version