Site icon SHABD SANCHI

प्रधानमंत्री मोदी को मध्यप्रदेश का न्यौता, जाने क्या होगे कार्यक्रम

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जल्द ही एमपी दौरा हो सकता है। उन्हे मध्यप्रदेश आने का न्यौता सोमवार को सीएम मोहन यादव ने दिया है। जानकारी के तहत सीएम मोहन ने पार्लियामेंट हाउस नई दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात करके प्रदेश का हाल ऐ बया किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया है कि प्रदेश में हाल ही में होने वाले किसान सम्मेलन और भोपाल मेट्रो ट्रेन का शुभारंभ करने प्रधानमंत्री श्री मोदी से आग्रह किए है।

प्रदेश में चलाया जाएगा स्वदेशी अभियान

प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में औद्योगीकरण का वातावरण चल रहा है। इस दिशा में स्वदेशी का अभियान भी पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है। आत्मनिर्भर भारत बनाने की कड़ी में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। हमारा लक्ष्य है कि स्वदेशी अभियान के तहत गुणवत्तायुक्त उत्पाद बनाए जाए। इसके लिए हम सबको अधिक काम करने की जरूरत है।

30 लाख करोड़ से अधिक के एमओयू

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि पिछले सवा साल से औद्योगीकरण का प्रदेश में बड़ा अभियान चलाया जा रहा है, जिसके फलस्वरुप 30 लाख करोड़ से अधिक के एमओयू किए जा चुके हैं। इसमें 21 लाख लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में इसी क्रम से राज्य सरकार काम करती रहेगी और निरंतर विकास की राह पर अग्रसर होती रहेगी।

Exit mobile version