Site icon SHABD SANCHI

PM Modi Diwali: प्रधानमंत्री मोदी ने इस वर्ष कच्छ में जवानों के साथ मनाई दिवाली, पीएम मोदी भी बनना चाहते थे सैनिक

PM Modi Diwali : हर साल की तरह इस साल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के जवानों के साथ दिवाली मनाई। राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के कच्छ पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीएसएफ की वर्दी में नजर आए। पीएम मोदी ने दुश्मनों से देश की सीमा की रक्षा करने वाले जवानों को मिठाई खिलाई। प्रधानमंत्री पिछले कई सालों से जवानों के साथ दिवाली मनाते आ रहे हैं। बतौर पीएम वे पहली बार दिवाली मनाने कच्छ पहुंचे। बतौर मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवाली मनाने के लिए कच्छ आते रहे हैं। पीएम मोदी 30 अक्टूबर की शाम को गुजरात के दौरे पर पहुंचे।

उन्होंने दिवाली कब और कहां मनाई? PM Modi Diwali

2014- सियाचिन
2015- पंजाब बॉर्डर
2016- किन्नौर
2017- बांदीपोरा
2018- उत्तरकाशी
2019- राजौरी
2020- जैसलमेर2021- नौशेरा
2022- कारगिल
2023- लेप्चा, हिमाचल
2024- कच्छ

चुनौतीपूर्ण इलाके में पीएम मोदी ने मनाई दिवाली। PM Modi Diwali

आपको बता दें इस वर्ष प्रधानमंत्री ने कच्छ जिले के लकी नाला में सेना के साथ दिवाली मनाई। यह स्थान बेहद दुर्गम है, क्योंकि यहां दिन बहुत गर्म और रातें बहुत ठंडी होती हैं। यहां का इलाका भी चुनौतीपूर्ण है। पीएम मोदी ने सेना के जवान के अंदाज में देश के वीर जवानों को मिठाई खिलाई। प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही पीएम मोदी जवानों के साथ दिवाली मनाते आ रहे हैं। पीएम मोदी ने पाकिस्तान की सीमा से लगे गुजरात के सबसे बड़े जिले की आउटर पोस्ट पर जवानों से चर्चा भी की। पीएम मोदी ऐसे समय में गुजरात के कच्छ पहुंचे हैं, जब यहां रण उत्सव शुरू होने वाला है।

पीएम मोदी सैनिक बनना चाहते थे। PM Modi Diwali

पीएम मोदी का सैनिकों से लगाव काफी पुराना है। बचपन में वह जामनगर स्थित सैनिक स्कूल में पढ़ना चाहते थे, लेकिन घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह प्रवेश परीक्षा नहीं दे पाए थे। पीएम मोदी ने इस स्कूल का फॉर्म भी खरीदा था। जब नरेंद्र मोदी पहले आरएसएस और फिर बीजेपी से मुख्यमंत्री बने तो वह अधिकांश मौकों पर सैनिकों के साथ दिखाई दिए। प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी लगातार सैनिकों के साथ दिवाली मनाते आ रहे हैं।

पीएम बनने के बाद पहली बार गुजरात में सैनिकों के साथ।

आपको बता दें कि पीएम मोदी पहली बार गुजरात में सैनिकों के साथ दिवाली मना रहे हैं। इससे पहले जब वह गुजरात के सीएम थे, तब उन्होंने गुजरात के सैनिकों के साथ दिवाली मनाई थी। केवड़िया में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद पीएम मोदी कच्छ पहुंचे हैं, यहां पीएम सैनिकों के साथ समय बिता रहे हैं। पीएम ने इस खास मौके पर सैनिकों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने सैनिकों से बात की और उनका हालचाल जाना। जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी ने कच्छ में जवानों के साथ 1 घंटा बिताया और उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दीं और मिठाई भी दी।

Exit mobile version