सतना के बिरसिंहपुर में प्रसिद्ध श्री गैवीनाथ मंदिर में पुजारी के साथ मारपीट, आरती के दौरान तनाव

Gavinath temple in Birsinghpur

Priest assaulted in the famous Shri Gavinath temple in Birsinghpur Satna: सतना जिले की बिरसिंहपुर तहसील स्थित प्राचीन एवं प्रतिष्ठित श्री गैवीनाथ मंदिर में गुरुवार सुबह एक बेहद आपत्तिजनक घटना ने पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैला दिया। मंदिर के नियमित पुजारी सत्यम गोस्वामी के साथ आरती-पूजा के दौरान कथित तौर पर मारपीट की गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार, पुजारी सत्यम गोस्वामी रोजाना की तरह सुबह पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे थे। इसी दौरान मंदिर समिति के संचालक एवं माली संघ अध्यक्ष पंकज माली के नेतृत्व में कुछ लोगों ने उन्हें पूजा करने से रोक दिया।

विरोध करने पर आरोपियों ने पहले अभद्रता की और फिर हाथापाई कर मारपीट की। पूरी घटना मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं के सामने हुई, जिसे कई लोगों ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से पुजारी को रोके जाने और उनके साथ मारपीट का दृश्य दिखाई दे रहा है।घटना के बाद मंदिर में तनावपूर्ण माहौल बन गया। श्रद्धालु दहशत में आ गए और इसे मंदिर की परंपराओं, धार्मिक मर्यादाओं तथा पवित्र स्थल की गरिमा का गंभीर उल्लंघन करार दिया।

उनका कहना है कि यदि पुजारी ही असुरक्षित हैं, तो श्रद्धालुओं की आस्था और सुरक्षा पर भी सवाल उठते हैं। पीड़ित पुजारी सत्यम गोस्वामी ने पुलिस और प्रशासन से शिकायत दर्ज कर उचित कार्रवाई की मांग की है। मंदिर के महंत विनोद गोस्वामी ने भी थाने में आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *