श्री कृष्ण जन्मभूमि के पक्षकार को पाकिस्तान से मिली धमकी!

ashutosh pandey -

Shri Krishna Janmbhumi Case: कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मामले में पक्षकार आशुतोष पांडेय को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है. उन्हें वृन्दावन से हाईकोर्ट जाते समय कॉल आया.

Shri Krishna Janmbhumi Case: श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मामले में पक्षकार और श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आशुतोष पांडेय को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है. उन्हें वृन्दावन से हाईकोर्ट जाते समय पाकिस्तान से कॉल आई, जिसमें जान से मारने की धमकी दी गई. बताया गया है कि पाकिस्तानी शख्स ने आशुतोष पांडेय को व्हाट्सएप पर कॉल कर केस वापस लेने को कहा, वापस नहीं लेने की सूरत में जान से मारने की धमकी दी है. बता दें कि उन्हें बीते महीने भी धमकी भरी कॉल आई थी। जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस थाने में दर्ज कराई थी.

मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह के मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है. 13 मार्च को इस मामले की सुनवाई होनी है. इस दौरान पक्षकार आशुतोष पांडेय वृन्दावन से हाईकोर्ट के लिए निकले थे. इसी बीच उनके फ़ोन पर व्हाट्सएप कॉल आई. दावा किया जा रहा है कि यह कॉल पाकिस्तान से आई थी. कॉल करने वाले ने उनसे केस वापस लेने को कहा साथ ही हिंदू देवी-देवताओं के बारे में अपशब्द भी कहे और उन्हें जान से मारने की धमकी दी है.कॉल करने वाले शख्स का नाम व्हाट्सएप पर राणा फारुख दिखा रहा है. मामले को लेकर पुलिस महकमा भी सतर्क हो गया है.

पहले भी मिल चुकी है धमकी

बताया जा रहा है कि फरवरी के अंतिम सप्ताह में भी श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आशुतोष पांडेय को जान से मारने की धमकी मिली थी. इसके बाद ही उन्होंने शिकायत दर्ज करवाई थी. अब फिर से उन्हें धमकी मिली है. उनका कहना है कि हाईकोर्ट जाते समय धमकी भरा व्हाट्सएप कॉल आया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *