प्रयागराज। उत्तर-प्रदेश का प्रयागराज आस्था में नहाया हुआ है और इस महाकुंभ हर कोई गंगा मैया की गोद में एक डुबकी लगाने के लिए वहां पहुच रहा। भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू सोमवार को प्रयागराज पहुची और उन्होने त्रिवेणी में 3 डुबकी लगाई है। इस दौरान यूपी की राज्यपाल आनंदी वैन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ रहे। वे वायुयान से सुबह 9 बजे प्रयागराज पहुची थी और अरेल धाट से जल जहाज से त्रिवेणी संगम में पहुच कर गंगा स्नान किया है। राष्ट्रपति ने गंगा मैया की पूजा करके आरती भी की। अपने प्रयाग दौर के दौरान वे हनुमान मंदिर में भी पूजा-अर्चना की है।
महाकुंभ मे स्नान करने वाली दूसरी इंडियन प्रेसिडेंट
जो जानकारी आ रही है उसके तहत द्रोपदी मुर्मू दूसरी राष्ट्रपति है, जिन्होने प्रयागराज के त्रिवेणी संगम के महाकुंभ में स्नान किया है। इसके पहले देश के पहले राष्ट्रपति रहे राजेन्द्र प्रसाद ने 1954 के महाकुंभ में गंगा स्नान किए थें।
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने त्रिवेणी में लगाई 3 डुबकी, महाकुंभ मे स्नान करने वाली दूसरी इंडियन प्रेसिडेंट
![](https://shabdsanchi.com/wp-content/uploads/2025/02/pracedant-mrmu.png)