Jitu Patwari: रविवार 4 जनवरी को ग्वालियर में कांग्रेस की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) समेत कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जितेंद्र भंवर सिंह (Jitendra Bhanwar Singh)और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह (Jaivardhan Singh) भी मौजूद रहे. बैठक सिटी सेंटर स्थित एक निजी होटल में आयोजित की गई. बैठक के बाद कांग्रेस द्वारा प्रेस वार्ता ली गई और इसके बाद जीतू पटवारी ने सिंधिया पर निशाना भी साधा. बैठक में ग्वालियर चंबल संभाग के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे. यह बैठक आने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर की गई थी.
Madhya Pradesh News: बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मंथन किया गया. सिंधिया के घर में ही सिंधिया को घेरने की तैयारी के हिसाब से भी बैठक को देखा जा रहा है. ग्वालियर चंबल संभाग की चार लोकसभा सीटों पर किस तरह से जीत हासिल की जाए उसके लिए क्या रणनीति रहेगी, इन सब को लेकर यह बैठक आयोजित की गई.
बैठक के बाद प्रेस वार्ता आयोजित की गई. प्रेस वार्ता में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की न्याय यात्रा के बारे में जानकारी साझा की गई. इसके बाद जीतू पटवारी ने मीडिया को बयान देते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा है कि सिंधिया जब बीजेपी में गए थे तो उनके साथ 65 पदाधिकारी गए थे, लेकिन अब हालात यह हो गई है कि सिर्फ सात पदाधिकारियों के पास पद रह गए और बाकी 56 लोग सड़क पर घूम रहे हैं, इसलिए सिंधिया को उन 56 लोगों की चिंता करना चाहिए, उन्हें कांग्रेस की चिंता छोड़ देनी चाहिए, वह जहां है वहां की चिंता करनी चाहिए.
कांग्रेस देगी युवाओं को टिकट- जीतू पटवारी
दरअसल जीतू पटवारी रविवार को ग्वालियर पहुंचे थे और यहां उन्होंने ग्वालियर चंबल संभाग के पदाधिकारियों की बैठक ली थी. इसके बाद प्रेस वार्ता भी ली थी और प्रेस वार्ता के बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा, कि इस बार के लोकसभा चुनाव में युवाओं को 100% मौका दिया जाएगा. जीतू पटवारी ने दावा किया है कि इस बार के लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अधिक से अधिक युवाओं को वोट देगी और नए चेहरे इस बार चुनावी मैदान में कांग्रेस की तरफ से मोर्चा संभालते हुए दिखेंगे.