Site icon SHABD SANCHI

देश के टॉप भगोड़े माल्या, नीरव, भंडारी को भारत लाने की तैयारी! लेकिन कैसे?

भारत से हजारों करोड़ का स्कैम कर लंदन में आलीशान ज़िन्दगी बिता रहे विजय माल्या (Vijay Malya) , नीरव मोदी (Nirav Modi) और संजय भंडारी (Sanjay Bhandari) को भारत सरकार वापस लाने की तैयारी कर रही है. TOI की रिपोर्ट के अनुसार इन्हे लाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) CBI और राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA की टीमें लंदन रवाना होंगी।

लंदन जाएगी ED, NIA और CBI

केंद्र सरकार भारत के टॉप भगोड़ों में शामिल किंग फिशर के मालिक विजय माल्या, हीरा कारोबारी नीरव मोदी और आर्म्स डीलर संजय भंडारी को लंदन से वापस इंडिया लाने की कोशिश कर रही है. इसके लिए ED, CBI और NIA की टीम को लंदन भेजा जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक विदेश मंत्रालय के सीनियर अफसरों की टीम और ब्रिटेन के भारतीय हाईकमीशन के बीच लंदन में एक मीटिंग होनी है जिसमे ब्रिटेन के भी अधिकारी शामिल होंगे। लंदन पहुंचकर अधिकारी यह जानकारी जुटाएंगे कि इन भगोड़े अपराधियों ने लंदन और अन्य देशों में कौन सी प्रॉपर्टीज हैं, कहां-कहां इनका इनवेस्टमेंट है और इन्होने कहां-कहां ट्रांजेक्शन किया है.

बता दें कि भारत और ब्रिटेन के बीच आपस में जानकारियां शेयर करने के लिए म्युचुअल लीगल असिस्टेंट ट्रीटी (MLAT) है. इसी संधि के तहत भगोड़े आर्थिक अपराधों को लेकर दूसरे देश से इन्फॉर्मेशन हासिल की जाती है.

कहां है माल्या, नीरव और भंडारी

विजय माल्या, नीरव मोदी और संजय भंडारी तीनों ने यूनाइटेड किंगडम की नागरिकता ली है. तीनों ने खुद को भारत भेजने से रोकने के लिए लंदन के कोर्ट में अपील कर चुके हैं. ED ने तीनों की उन प्रॉपर्टीज को अटैच कर लिया है जो भारत में हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार विजय माल्या और नीरव मोदी की हजारों करोड़ की संपत्ति को बेचकर पैसा भी वसूला है और उन बैंकों को वापस लौटा दिया है जिनसे इन भगोड़ों ने स्कैम किया था

Exit mobile version