Bharat Jodo Nyay Yatra: MP में कब एंट्री करेगी राहुल की यात्रा? देखें पूरी जानकारी

bharat jodo nyay yaatra in mp

Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह शाम 4 बजे तक बैठक करेंगे। इसमें यात्रा की तैयारी को लेकर बनाई गई समितियों के सदस्यों और रुट में आने वाले जिलों के वरिष्ठ नेताओं से वन-टू-वन चर्चा करेंगे। प्रदेश प्रभारी भंवर सिंह ने बताया कि 20 फरवरी की बैठक में कमलनाथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़ेंगे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 2 मार्च को राजस्थान के धौलपुर से मध्यप्रदेश के मुरैना में एंट्री करेगी। यह यात्रा 5 दिन में मध्यप्रदेश में रहकर 6 मार्च को सैलाना होते हुए राजस्थान के बाड़मेर जिले की सीमा में प्रवेश करेगी। राहुल की इस यात्रा की तैयारियों को लेकर 20 फरवरी को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बैठक होगी।

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह शाम 4 बजे तक बैठक करेंगे। इसमें यात्रा की तैयारी को लेकर बनाई गई समितियों के सदस्यों और रुट में आने वाले जिलों के वरिष्ठ नेताओं से वन-टू-वन चर्चा करेंगे। प्रदेश प्रभारी भंवर सिंह ने बताया कि 20 फरवरी की बैठक में कमलनाथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़ेंगे। उनके मार्गदर्शन में भारत जोड़ो न्याय यात्रा की रणनीति तय होगी। बता दें कि कमलनाथ अभी दिल्ली में हैं.

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के संभावित रुट

  • 2 मार्च को राजस्थान के धौलपुर से मुरैना से एमपी में प्रवेश करेगी। फिर ग्वालियर, बामौर होते हुए घाटीगांव पहुंचेगी।
  • 3 मार्च को घाटीगांव से मोहना, शिवपुरी, कोलारस होते हुए बदरवास के पास रात्रि विश्राम करेगी।
  • 5 मार्च को ब्यावरा से शुरू होकर पचोर, सारंगपुर, शाजापुर, मक्सी होते हुए उज्जैन में रात्रि विश्राम करेगी।
  • 6 मार्च को उज्जैन से शुरू होकर बड़नगर, बदनावर रतलाम, सैलाना होते हुए राजस्थान की सीमा में प्रवेश करेगी।

पीसीसी चीफ लेंगे 3 दिनों तक तैयारियों का जायजा

राहुल की यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी 22 से 24 फरवरी तक रतलाम, धार, उज्जैन, शाजापुर, राजगढ़, गुना और शिवपुरी जिलों का दौरा करेंगे। प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि पटवारी 22 फरवरी को सुबह 10 बजे रतलाम में दोपहर 12 बजे सैलाना में, दोपहर 2.30 बजे बदनावर और शाम 4.30 बड़नगर में तैयारियों के संबंध में इन जिलों के स्थानीय वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।

23 फ़रवरी को पीसीसी चीफ जीतू पटवारी सुबह 10 बजे शाजापुर में, दोपहर 12.30 बजे सारंगपुर में और 3.30 बजे ब्यावरा में शाजापुर और राजगढ़ जिले के स्थानीय नेताओं के साथ चर्चा करेंगे। 24 फरवरी को पीसीसी चीफ गुना जिले के चाचौड़ा में सुबह 10 बजे, गुना में दोपहर 12.30 बजे, बम्होरी में 3 बजे, शिवपुरी जिले के कोलारस में शाम 5.30 बजे और शिवपुरी में शाम 7.30 बजे स्थानीय नेताओं के साथ चर्चा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *