एमपी पुलिस में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की तैयारी, 10 वर्षो से जमें डीएसपी, इंस्पेक्टरों की मगाई गई जानकरी

एमपी। मध्यप्रदेश पुलिस में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी के संकेत मिल रहे है। एमपी में 10 वर्षाे से मलाई दार जगह पर जमें हुए अफसरों को हटाने की तैयारी पुलिस मुख्यायल कर रहा है। पुलिस महानिर्देशक के आदेश पर प्रदेश भर के ऐस पुलिस अफसरों की जानकारी मांगी गई है, जो कि एक ही क्षेत्र में 10 वर्षाे से काम कर रहे है। ज्ञात हो कि पुलिस महानिर्देशक कैलाश मकवाडा अपनी ईमानदार छवि के लिए जाने जाते है। वे विभाग को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार निणर्य ले रहे है। उसी के तहत अब पुलिस अफसरों की जानकारी मुख्यालय मंगाई गई है। इस आदेश के बाद पुलिस अफसरों में खलबली है।
डीएसपी और इंस्पेक्टरों की जानकारी तलब
पुलिस मुख्यायल से पहले चरण में डीएसपी, निरिक्षक, उपनिरिक्षक स्तर के अधिकारियों की जानकारी मांगी गई है। जानकारी में मुख्यालय ने स्पष्ट किया है कि जो पुलिस अधिकारी 10 वर्षाे से एक क्षेत्र में काम कर रहे है। उनका पूरा बायोडॉट बनाकर भेजा जाए। पुलिस मुख्यालय ने जिला पुलिस बल के साथ ही पीएचक्यू ने डीजी लोकायुक्त, ईओडब्ल्यू, जोनल एडीजी और आईजी, पुलिस आयुक्त भोपाल, इंदौर के साथ ही डायरेक्टर जेएनपीए सागर, एआईजी प्रशासन, सेनानी आरएपीटीसी, सीनियर एसपी रेडियो, दूरसंचार संगठन, सभी रेल, पीटीएस, पीटीसी एसपी से जानकारी मांगी है। पीएचक्यू की अपराध अनुसंधान विंग, सामान्य विशेष शाखा, अजाक, महिला सुरक्षा शाखा, पीटीआरआई, एसटीएफ, एटीएस, एससीआरबी, साइबर सेल, नारकोटिक्स, रेडियो, शिकायत शाखा के जिम्मेदार अधिकारियों से भी इस संबंध में जानकारी देने के लिए कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *