Site icon SHABD SANCHI

प्रेमचंद की कहानियां भाग – २ बूढ़ी काकी | Premchand Budhi Kaki Kahani

Premchand Budhi Kaki Kahani

Premchand Budhi Kaki Kahani

Premchand Budhi Kaki Kahani: इस वीडियो में, हम प्रेमचंद की इस कालजयी कहानी का विश्लेषण करेंगे और जानेंगे कि कैसे यह कहानी आज भी प्रासंगिक है। बूढ़ी काकी की कहानी हमारे समाज के उस कड़वे सत्य को उजागर करती है जो आज भी कहीं न कहीं जीवित है। आइए, साथ मिलकर इस मार्मिक कहानी का अनुभव करें और इससे सीखें।

‘बूढ़ी काकी’ मानवीय भावना से ओत-प्रोत की कहानी है। इसमें उस समस्या को उठाया गया है जिसमें परिवार के बाक़ी लोग घर के बुज़ुर्गों से धन-दौलत लेने के लिए उनकी उपेक्षा करने लगते हैं। इतना ही नहीं उनका तिरस्कार किया जाता है। उनका अपमान किया जाता है और उन्हें खाना भी नहीं दिया जाता है। इसमें भारतीय मध्यवर्गीय परिवारों में होने वाली इस व्यवहार का वीभत्स चित्र उकेरा गया है।

Premchand Budhi Kaki Kahani

Exit mobile version