Premanand Maharaj Ke Upay: घर को बुरी नजर से बचाने के लिए प्रेमानंद महाराज जी बताए यह उपाय

Premanand Maharaj Ke Upay

Premanand Maharaj Ke Upay: हम सब चाहते हैं कि हमारे घर में सुख समृद्धि हमेशा बनी रहे। ऐसे में कई बार लाख कोशिश करने के बावजूद भी घर में अशांति बढ़ जाती है और आर्थिक परेशानियां भी घेरने लगती हैं। अचानक से कई बार घर के सदस्यों की तबीयत भी खराब होने लगती है। ऐसे में कहा जाता है कि जरूर किसी की नजर लगी होगी। जी हां, नजर अर्थात नकारात्मक ऊर्जा, कई बार नकारात्मक ऊर्जा की वजह से हमारे आसपास विचित्र प्रकार की परेशानियां मंडराने लगती है और इसी का हल बताते हुए प्रेमानंद जी महाराज ने एक उपाय साझा (premanand maharaj ke evil eye removal upay) किया है।

Premanand Maharaj Ke Upay
Premanand Maharaj Ke Upay

बुरी नज़र और नकारात्मक ऊर्जा को करें घर से दूर

प्रेमानंद जी महाराज द्वारा बताया गया यह उपाय न केवल आपके घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है बल्कि आपके आसपास सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी सुनिश्चित करता है (Premanand maharaj ke upay for evil eye removal) और आपके घर की आर्थिक, स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां भी दूर करने में मदद करता है। प्रेमानंद जी महाराज ने अपने इस उपाय में यह स्पष्ट बताया है कि यदि कभी बार बिना किसी कारण के आपको ऐसा लगे कि अचानक से घर में परेशानियाँ बढ़ती जा रही है तो यह बुरी नजर का संकेत हो सकता है ऐसे में प्रेमानंद जी महाराज के इस उपाय को जरूर करें।

प्रेमानंद जी महाराज द्वारा बुरी नजर से बचने हेतु सुझाया गया उपाय

प्रेमानंद जी महाराज द्वारा बुरी नजर से बचने के लिए एक विशेष उपाय (buri nazar se bachne ke upay) सुझाया गया है। इस उपाय को करने के लिए सबसे पहले आपको निम्नलिखित सामग्री इकट्ठा करनी होगी-

  • एक नींबू
  • सात साबुत लाल मिर्च
  • थोड़ा सा काला तिल
  • सरसों के कुछ दाने
  • एक सुपारी

इस उपाय को करने की विधि

प्रेमानन्द जी महाराज द्वारा बताए गए इस उपाय को करने के लिए सबसे पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप यह उपाय शनिवार और मंगलवार के दिन करें। इस उपाय में आपको सबसे पहले नींबू लेना होगा इसके साथ सात लाल साबुत मिर्च, थोड़े से काले तिल, थोड़े से सरसों के दाने और सुपारी लेकर नजर से पीड़ित व्यक्ति के सिर से सात बार घड़ी की दिशा में घूमाना होगा।

और पढ़ें: Chanakya Niti :इन लोगों से नहीं करनी चाहिए दुश्मनी

इसके पश्चात इस सामग्री को घर से बाहर ले जाकर किसी चौराहे या सुनसान स्थान पर फेंक देना होगा। इस उपाय को लगातार सात शनिवार या सात मंगलवार करने से धीरे-धीरे नजर का असर समाप्त हो जाता है। कुल मिलाकर यदि आपके घर पर भी नकारात्मक ऊर्जा हावी होने लगी है और आपके आसपास अचानक अजीब से घटनाक्रमों में वृद्धि होने लगी है तो आप भी यह उपाय कर नकारात्मक ऊर्जा और बुरी नजर से छुटकारा प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *