हाथरस हादसे के बाद प्रेमानंद महाराज और पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने किया बड़ा ऐलान

premanand

Premanand Maharaj and Pandit Dhirendra Shastri made a big announcement After Hathras accident: यूपी के हाथरस में सत्संग के बाद मची भगदड़ में मौतों का आंकड़ा बढ़कर 123 हो गया है। इनमें 113 महिलाएं, 7 बच्चे और 3 पुरुष हैं। हादसे के 48 घंटे बाद भी पुलिस नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा तक नहीं पहुंच सकी। पुलिस ने बाबा की तलाश में मैनपुरी, ग्वालियर, कानपुर और हाथरस समेत 8 ठिकानों पर छापा मारा है। योगी सरकार ने हादसे की जांच के लिए न्यायिक आयोग बनाया है। इसकी अध्यक्षता इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस बृजेश कुमार श्रीवास्तव करेंगे। रिटायर्ड आईएएस हेमंत राव और रिटायर्ड DG भवेश कुमार सिंह आयोग के सदस्य हैं। टीम 2 महीने में जांच पूरी कर रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी। साथ ही भविष्य में ऐसी घटना न हो, इसके लिए भी सुझाव देंगे।

प्रेमानंद महाराज ने बंद की रात की पदयात्रा
हाथरस हादसे के बाद प्रेमानंद महाराज और पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने किया बड़ा ऐलान किया है। प्रेमानंद महाराज ने मथुरा में अपनी रात की पदयात्रा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी है। साथ ही प्रेमानंद महाराज ने कहा- कृपया कोई भी श्रद्धालु रात में दर्शन के लिए रास्ते में खड़े न हों और न ही रास्ते में किसी प्रकार की भीड़ लगाएं। दरअसल महाराज जी पद यात्रा करते हुए रात्रि 2:15 बजे से श्री हित राधा केली कुंज जाते थे। इस दौरान उनके दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ते थे। जो उनके इंतजार में सड़क किनारे खड़े रहते थे। और महाराज जी के आने पर उनके आशीर्वाद लेने के लिए झुकते थे। ऐसे में कोई अप्रिय घटना न हो इसलिए प्रेमानंद महाराज ने अपनी रात की पदयात्रा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है।

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने की अपील
वहीं दूसरी ओर बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने जन्मदिन का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। बतादें कि आज यानी 4 जुलाई को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जन्मदिन है, जिसके उपलक्ष्य पर होने वाले कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। दरअसल इस कार्यक्रम में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद थी। एक वीडियो जारी करते हुए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा है कि 4 जुलाई को मेरे जीवन की आयु का एक वर्ष कम हो जाएगी। बहुत व्यापक तरीके से उत्सव की तैयारियां चल रही है। लेकिन इस वीडियो के जरिये निवेदन और प्रार्थना है कि सुरक्षा कि दृष्टि से अपने घर पर ही उत्सव मनाएं। क्योंकि 4 जुलाई के उत्सव के लिए 1 तारीख से ही बागेश्वर धाम में भक्तों की भीड़ बहुत ज्यादा हो गई है। इसलिए उन्होंने लोगों से अपील की है कि वो अपने घर से ही उत्सव मनाएं। उन्होंने अपने चाहने वालों को सुझाव दिया कि वो हनुमान चालीसा का पाठ करें और पौधरोपण करके इस उत्सव को मनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *