Preity Zinta Actress to Entrepreneur: बॉलीवुड की बबली गर्ल के नाम से मशहूर प्रिटी जिंटा (bubbly girl preity zinta) ने केवल अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से दर्शकों के दिल में खास जगह बना पाई है बल्कि इन्होंने अपने करियर को बिजनेस की दुनिया में मोड कर भी सफलता ही हासिल की है। प्रीति जिंटा वर्तमान में फिल्मों से दूर हो गई है परंतु उनकी नेटवर्थ उनके ग्लैमरस लाइफस्टाइल में आज भी कोई कमी नहीं आई है। जी हां प्रीति जिंटा की कहानी एक कामयाब एक्ट्रेस से लेकर एक एंटरप्रेन्योर का सफर है।

करोड़ो की मालकिन हैं प्रीति जिंटा (preity zinta net worth)
पाठकों की जानकारी के लिए बता दे प्रीति जिंटा की कुल नेटवर्थ 250 करोड रुपए की है। इस नेटवर्थ में उनकी फिल्मी कमाई, उनके ब्रांड एंडोर्समेंट, IPL टीम से जुड़ने की हिस्सेदारी और विभिन्न निवेशों की कमाई भी शामिल की गई है। अपने करियर में कई हिट फिल्म देने वाली प्रीति जिंटा की करोड़ों की संपत्ति की मालिकिन है बल्कि कइयों के दिलों पर भी राज करती हैं।
प्रीति जिंटा ने एक सफल बिजनेस वूमेन के रूप में भी पहचान बनाई है। प्रीति जिंटा ने 2008 में IPL की शुरुआत के दौरान आपके लिए महिला मालकिन के रूप में टीम का कार्यभार संभाला । उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में किंग 11 पंजाब किंग्स टीम (IPL punjab kings) की सह-मालकिन बन टीम की पूरी जिम्मेदारी उठा ली। अपनी बिजनेस की समझदारी और क्रिकेट के प्रति जुनून के चलते हुए आज एक भरोसेमंद चेहरा बन गई है और उनकी वजह से ही पंजाब किंग्स टीम की ब्रांड वैल्यू करोड़ों में पहुंच गई है।
और पढ़ें: तनुश्री दत्ता ने शेयर की अपनी पीड़ा, कहा घर पर भी सुरक्षित नहीं है
IPL के अलावा भी हैं प्रीति जिंटा के अन्य बिज़नेस
प्रीति जिंटा ने क्रिकेट के अलावा और भी कई बिजनेस में निवेश किया है। प्रीति जिंटा ने कई स्टार्टअप में भी हिस्सा लिया है। प्रीति जिंटा ने शुगर फ्री ड्रिंक और स्किन केयर प्रोडक्ट्स में भी भारी निवेश किया है और अच्छा खासा प्रॉफिट भी कमा रही है। इसके अलावा अमेरिका में रियल एस्टेट में भी इन्वेस्टमेंट कर रही है। वर्तमान में अमेरिका में रह रही है और भारत आती जाती रहती है।
वर्तमान में प्रीति जिंटा के पास में मुंबई में एक शानदार अपार्टमेंट है जिसकी कीमत कई करोड़ की बताई जा रही है। अमेरिका के लॉस एंजलिस (preity zinta los angeles luxury home) में भी उनके पास लग्जरी होम है। प्रीति जिंटा के पास गाड़ियों का भी काफी बड़ा कलेक्शन है जिसमें बीएमडब्ल्यू और ऑडी जैसी गाड़ियां शामिल है। प्रीति जिंटा के ट्रैवलिंग शौक भी काफी बड़े हैं वह आए दिन दुनिया घूमने निकल जाती है। कुल मिलाकर फिल्मों से दूर जाने के बाद में भी प्रीति जिंटा एक सफल अभिनेत्री और सशक्त बिजनेस वूमेन की तरह उभर रही है जो आज भी लविश लाइफस्टाइल में जीना पसंद करती है।