Sidhi News: मामले पर सिविल सर्जन दीपा रानी इसरानी ने कहा कि कल रात में लगभग 8 बजे एक महिला अपने मृत नवजात शिशु को लेकर अस्पताल आई थी. वहीं पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि एंबुलेंस नहीं मिलने कि वजह से नवजात की मौत हुई है.
प्रदेश के सीधी जिले में शुक्रवार (1 नवंबर) की शाम एक गर्भवती महिला ने प्रसव पीड़ा की वजह एंबुलेंस को फोन लगाया। लेकिन मौके पर वह नहीं पहुंची। जिसके बाद गर्भवती महिला का पति ठेले के सहारे उसे अस्पताल तक जाने के लिए निकल पड़ा. लेकिन रास्ते में ही महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। हालांकि जन्म के 10 मिनट बाद बच्चे की मौत हो गई. पीड़िता उर्मिला रजक जिला से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर रहती हैं.
परिजनों ने लगाया आरोप
मामले पर सिविल सर्जन दीपा रानी इसरानी ने कहा कि कल रात में लगभग 8 बजे एक महिला अपने मृत नवजात शिशु को लेकर अस्पताल आई थी. वहीं पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि एंबुलेंस नहीं मिलने कि वजह से नवजात की मौत हुई है. हालांकि यह जांच का विषय है कि उसकी मौत किन परिस्थितियों में और किस कारण से हुई है. फ़िलहाल महिला को इलाज के लिए भर्ती कर दिया गया है. अस्पताल प्रबंधन की तरफ से जांच की जा रही है.