Site iconSite icon SHABD SANCHI

Praygraj Btech Student News: फर्स्ट ईयर के छात्र ने किया ‘चापड़’ से वार, बस कंडक्टर हुआ लहूलुहान

Prayagraj: उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, इंजीनियरिंग के एक छात्र ने चलती बस में बस कंडक्टर और ड्राइवर पर चापड़ से जानलेवा हमला किया है और बस के रुकते ही वह फरार हो गया. इतना ही नहीं उस आरोपी युवक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी अपलोड किया है, जो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है. पीड़ित बस कंडक्टर के कई बॉडी पार्ट्स पर गंभीर चोटे आईं है. फिलहाल, पीड़ित को प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.

हमले के पीछे का कारण

यह मामला 24 नवंबर 2023 के सुबह 9 बजे का बताया जा रहा है, जहां प्रयागराज के हाजीगंज इलाके का रहने वाला लारेब हाश्मी नाम का एक युवक प्रयागराज सिविल लाइन्स से करछना जाने वाली इलेक्ट्रिक बस में सफर कर रहा था. इसी बीच युवक में और बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा में बस के किराए को लेकर विवाद छिड़ गया था. विवाद इतना बढ़ गया था कि, लारेब हाश्मी ने बस कंडक्टर पर चापड़ से वॉर कर दिया। जिसके बाद बस कंडक्टर के गर्दन, हाथ और शरीर के कुछ हिस्सों पर काफी चोट आगई और वह लहूलुहान हो गया था और जैसे ही बस प्रयागराज नैनी के इंजीनियरिंग गेट के पास पहुंची वैसे ही आरोपी युवक उतर कर कॉलेज के अंदर भाग गया.

इस घटना की वीडियो स्वयं युवक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जिसमें उसने कहा कि ‘बस कंडक्टर हमारे रसूसुल्लाह के बारे में गलत बोल रहा था.’ इसी वजह से युवक अपना आपा खो बैठा और उसने अपने कॉलेज बैग से चापड़ निकाल कर बस कंडक्टर के गर्दन पर वार कर दिया। बता दें कि इस वायरल वीडियो में आरोपी युवक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी जिक्र किया है.

आरोपी ने पुलिस पर चलाई गोली

पुलिस लारेब हाश्मी को गिरफ्तार करके पुलिस स्टेशन ले आई. थाने से भागने की कोशिश में आरोपी ने अपने पास छिपा कर रखे हुए गन से पुलिस पर गोली चला दी. इसी बीच पुलिस की जवाबी कार्यवाई में आरोपी के पेअर पर गोली लग गई. जिसके पाद आरोपी को अस्पताल ले जाया गया जहां फ़िलहाल उसकी जांच चल रही है.

Exit mobile version