Site icon SHABD SANCHI

28 फरवरी तक प्रयाग का संगम रेल्वे स्टेशन बंद, अत्याधिक भीड़ के चलते लिया गया निणर्य

प्रयागराज। महाकुंभ के चलते प्रयागराज में श्रृद्धालुओं का रेला बढ़ता ही जा रहा है। अत्याधिक भीड को देखते हुए प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन (दारागंज) को 28 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। अगर भीड़ इसी तरह रही तो प्रयागराज संगम स्टेशन को आगे भी बंद रखा जा सकता है. इसके लिए डीएम ने मंडल रेल प्रबंधक को एक पत्र लिखा है।
डीएम ने लिखा पत्र
इस पत्र में कहा गया है कि महाकुंभ-2025 में अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओं, स्नानार्थियों का आगमन हो रहा है। ऐसे में उनके सुगम, सुरक्षित और सुव्यवस्थित आवागमन के लिए 17 फरवरी से 28 फरवरी 2025 तक दारागंज से रेल यात्रियों का आवागमन बंद किया जाना आवश्यक है।
इसको लेकर प्रयागराज डीएम रविन्द्र कुमार मांदड़ ने मंडल रेल प्रबंधक से अनुरोध किया है कि 17 से 28 फरवरी तक दारागंज रेलवे स्टेशन को यात्रियों के आने-जाने के लिए बंद रखा जाए, बता दें कि महाकुंभ क्षेत्र के दारागंज इलाके में संगम रेलवे स्टेशन पड़ता है. यह मेला क्षेत्र के सबसे करीब का रेलवे स्‍टेशन है।

Exit mobile version