Prayagraj Mahakumbh Traffic : महाकुंभ का महाजाम! 48 घंटे रुका ट्रैफिक, दुनिया का सबसे बड़ा जाम

Prayagraj Mahakumbh Traffic : आज महाकुंभ का 29वां दिन है। अब तक 43.57 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं। अब 12 फरवरी को महाकुंभ का आखिरी शाही (अमृत) स्नान होगा। जिसके चलते श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। इस भीड़ का असर अब अन्य राज्यों में भी पड़ता दिखाई दे रहा है। रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन से लेकर सड़के तक जाम हो चुकी हैं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन भी हाई अलर्ट पर है। प्रशासन ने 14 फरवरी तक के लिए प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को बंद कर दिया है। इसी के साथ अरल घाट से लेकर संगम तक वोट सेवा को भी बंद कर दिया गया है। रेलवे ने प्रयागराज जंक्शन पर आपातकालीन क्राउड मैनेजमेंट प्लान को लागू किया है।  

प्रयागराज में महाकुंभ यात्रियों का जाम | Mahakumbh Traffic in Prayagraj

प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ मेले में अब तक करोड़ों श्रद्धालु संगम स्थान कर चुके हैं। लगातार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। जिसके चलते बस स्टेशन से लेकर रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। अब 12 फरवरी को महाकुंभ का आखिरी अमृत स्नान पड़ेगा, जिसके चलते श्रद्धालुओं की भीड़ और अधिक जुट रही है। श्रद्धालु बस निजी वाहन और ट्रेनों के माध्यम से प्रयागराज पहुंच रहे हैं। सड़कों पर यात्रियों का जमावड़ा लग गया है। आज प्रयागराज में भारी जाम से जूझ रहा है। जिसे केवल प्रयागराज ही नहीं आसपास के जिलों में भी भारी जाम लग रहा है। राम की समस्या से यात्री परेशान हो रहे हैं। 

MP-UP बॉर्डर पर घंटो रुकी रहीं गाड़ियां 

महाकुंभ यात्रियों की बढ़ती भीड़ के कारण प्रयागराज हाईवे पर यातायात की स्थिति भी प्रभावित हो गई है। आलम यह रहा कि आसपास के जिलों में भी कई घंटे तक सड़कों पर गाड़ियां जम रही। बीते रविवार को मध्य प्रदेश से प्रयागराज जाने वाले हाईवे पर 300 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लगा रहा। 48 घंटे तक लगातार श्रद्धालु जाम में फंसे रहे। सोशल मीडिया पर से दुनिया का सबसे बड़ा जाम बताया गया है। इस जाम से मध्य प्रदेश के कटनी जबलपुर मैहर और रीवा जिलों में हजारों गाड़ियां घंटे तक फंसी रही। कई जिलों में पुलिस ने श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर रोकने के लिए कहा तो तो कहीं पर ट्रैफिक को घंटों रोका गया। रीवा में जब गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई तो पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया। 

14 फरवरी तक बंद रहेगा संगम स्टेशन | Prayagraj Sangam Station

रेलवे प्रशासन ने सोशल मीडिया एवं अन्य स्थानों में चल रही खबरों को देखते हुए बताया कुछ मीडिया द्वारा यह प्रचारित किया जा रहा है कि प्रयागराज जंक्शन को बंद कर दिया गया है। इस सम्बंध में अवगत कराना है कि प्रयाग जिला प्रशासन के आदेश अनुसार उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का प्रयागराज संगम स्टेशन 9 फरवरी को अपराह्न 1:30 से 14 फरवरी के रात्रि 12 बजे तक यात्री आवागमन के लिए बंद रहेगा।

श्रद्धालुओं के लिए इंतज़ाम करें सरकार : अखिलेश यादव

 प्रयागराज में महाकुंभ के चलते भारी जाम को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार से आपातकालीन इंतजाम करने की अपील की है। अखिलेश यादव ने कहा कि श्रद्धालु कई घंटे तक कई किलोमीटर जाम में फंसे हुए हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं के लिए स्थान पर खाने-पीने की व्यवस्था तक नहीं की गई है। प्रशासन से तीर्थयात्रियों के लिए विशेष इंतजाम करने के लिए आग्रह किया है। 

Also Read : Manipur Next CM : BJP में सब ठीक, इकाई अध्यक्ष बोली – बीरेन सिंह के इस्तीफे की वजह कुछ और…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *