Site icon SHABD SANCHI

Prayagraj Army Plane Crash: प्रयागराज में आर्मी का विमान क्रैश!

Prayagraj Army Plane Crash: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सेना का ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट क्रैश (Army Aircraft Crash In Prayagraj) हो गया। एयरक्राफ्ट हवा में उड़ते-उड़ते डगमगाया और तालाब में गिर गया। जहां यह घटनाहुई , वह शहर के बीचों-बीच का इलाका है। यहां तालाब से सटा हुआ एक स्कूल और रिहायशी कॉलोनियां हैं।

हादसे के बाद क्षेत्रीय निवासियों पर पहुंचे। चश्मदीदों ने बताया- एयरक्राफ्ट क्रैश होने से पहले 3 लोग पैराशूट से कूद गए और तालाब में गिरे। और दलदल में फंस गए। स्थानीय लोगों ने तीनों को बाहर निकाला।

कुछ ही देर में घटना वाली जगह पर सेना का हेलिकॉप्टर भी पहुंच गया। हालांकि, तालाब में जहां विमान गिरा, है वहां चारों तरह जलकुंभी उगी हुई है। ऐसे में सेना की टीम एयरक्राफ्ट तक कोई भी टीम नहीं पहुंच पाई है। एयरक्राफ्ट में और लोग सवार थे या नहीं, ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि आर्मी की टीम अपने विमान को रेस्क्यू करने में लगी हुई है.

हादसा बुधवार दोपहर 12 बजे केपी कॉलेज के पीछे हुआ। फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई हैं। एक प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद शाबिर ने बताया-

पास में स्कूल है। तभी तेज लाल रंग दिखाई दिया। दो मिनट बाद पैराशूट खुल गए। जहाज तालाब में गिर गया। अब तक 3 लोगों को बाहर निकाला गया है। तीनों लोग वर्दी में थे।

लोगों के बताया कि इलाके में रॉकेट के गुजरने जैसी आवाज आई, स्कूल में बैठे स्टाफ ने बाहर आकर देखा तो कुछ लोग दलदल में फंसे थे. इसके बाद स्थानीय लोगों ने तालाब में उतरकर दलदल में फंसे लोगों को बचाया।

बता दें कि यह एयर क्राफ्ट माघ मेला के ऊपर उड़ रहा था, गनीमत रही कि पायलट ने उसे तालाब वाले इलाके के पास घुमा दिया वरना यह हादसा त्रासदी का रूप ले सकता था.

Exit mobile version