बॉयफ्रेंड या लाखों रुपए के कर्ज की वजह से Pratyusha Banerjee ने की थी आत्महत्या

Pratyusha Banerjee

Pratyusha Banerjee Death Reason: फिल्म इंडस्ट्री बाहर से यूं तो काफी चमक दमक भरी दिखाई देती है, परंतु अंदर से यह एक बहुत बड़ा दलदल है। इस इंडस्ट्री में इतने सारे डार्क सीक्रेट छुपे हुए हैं की हर एक्टर और एक्ट्रेस की रियल लाइफ पर ही एक फिल्म बन सकती है। इसी प्रकार का एक डीप डाउन सीक्रेट हाल ही में सामने आया है और वह है प्रत्युषा बनर्जी की आत्महत्या का सच!!

Pratyusha Banerjee
Pratyusha Banerjee

जी हां, हम इस प्रत्युषा बनर्जी की बात कर रहे हैं जिसे हम सब बालिका वधू की आनंदी के रूप में जानते हैं। बता दें प्रत्युषा बनर्जी ने 2016 में जब आत्महत्या की थी तो सब लोग उनके बॉयफ्रेंड को उनकी मौत का कारण बता रहे थे परंतु हाल ही में एक बहुत बड़ा सच सामने आया है।

क्या है प्रत्युषा की आत्महत्या का कारण? बॉयफ्रेंड या और कुछ

पता चला है उनकी मौत का कारण उनका बॉयफ्रेंड नहीं बल्कि उनके द्वारा लिया गया लाखों रुपए का लोन था। जी हां ,प्रत्युषा बनर्जी ने लगभग 10 लाख रुपए तक का लोन लिया हुआ था और यह सारे लोन प्राइवेट कंपनियों से लिए गए थे । यह प्राइवेट कंपनियां प्रत्युषा को लोन चुकाने के लिए काफी प्रेशराइज कर रही थी।

बकौल राहुल (प्रत्यूषा के बॉयफ्रेंड) एक तरफ तो लोन चुकाने का टेंशन दूसरी तरफ अपने परिवार के पास पैसे भेजने की चिंता इन दोनों के दबाव को प्रत्यूषा झेल नहीं पा रही थी, वहीं प्रत्यूषा के पिता कुछ नहीं करते थे बल्कि रोजाना ड्रिंक करते थे और प्रत्यूषा को एब्यूज करते थे और काम को लेकर दबाव डालते थे। इसी सारे स्ट्रेस की वजह से प्रत्यूषा ने परेशान होकर आत्महत्या का रास्ता चुना।

इतना कर्ज़ था कि लोन की किस्त चुकाने के लिये बेचनी पड़ी अंगूठी

एक प्रेस मीटिंग के दौरान प्रत्युषा के बॉयफ्रेंड राहुल ने बताया कि प्रत्युषा ने कई बार उसे कॉल कर अपनी फैमिली प्रॉब्लम्स के बारे में भी बताया था। यहां तक की एक बार तो उसे लोन चुकाने के लिए अपने अंगूठी को भी बेचनी पड़ी थी। वही प्रत्यूषा के नाम पर कार लोन भी पेंडिंग था जिसकी किस्त उन्होंने 6 से 8 महीने से नहीं भरी थी। ऐसे में कर्ज का दबाव और फैमिली प्रेशर की वजह से आखिरकार प्रत्युषा बनर्जी ने अपने जीवन को समाप्त कर दिया।

राहुल ने यहां तक भी खुलासा किया कि प्रत्युषा ने आत्महत्या से पहले जब राहुल को अपनी परेशानी बताने के लिए कॉल किया था तब राहुल ने उनसे कहा था कि तुम टेंशन मत लो मैं पहुंच रहा हूं जिसके जवाब में प्रत्युषा ने कहा था कि जब तक तुम आओगे तब तक सब कुछ खत्म हो चुका होगा और सच में सब कुछ खत्म हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *