Pratika Rawal World Record : क्रिकेट में प्रतिका रावल ने वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़कर रचा इतिहास

Pratika Rawal World Record : आज क्रिकेट के जगत में भारतीय महिला क्रिकेटर प्रतिका रावल ने विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया। प्रतिका रावल की बल्लेबाजी देखकर विश्व क्रिकेट भी चौंक गया। युवा बल्लेबाज प्रतिका ने एक साथ कई रिकॉर्ड तोड़ दिये। वह वनडे क्रिकेट में पहले 6 पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज बन गई हैं। उन्होंने इंग्लैंड की शार्लोट एडवर्ड्स के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया। 

प्रतिका रावल ने की धुआंदार बैटिंग | women odi highest score

राजकोट में भारत और आयरलैंड के महिला टीमों के बीच चल रही वन डे सीरीज के आखिरी मैच में भारतीय महिला क्रिकेटर प्रतिका रावल ने प्रशंसनीय बल्लेबाजी की। प्रतिका ने आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत की ओर से प्रतिका रावल ने शतकीय पारी खेली। प्रतिका ने 129 गेंदों में 154 रन बनाए।

प्रतिका रावल ने तोड़ा विश्व रिकॉर्ड | Pratika Rawal World Record

बुधवार को भारतीय टीम की युवा बल्लेबाज प्रतिका रावल ने एक दिवसीय श्रृंखला के आखिरी मैच में कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े। आयरलैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में प्रतिका रावल ने अपने बल्ले से विरोधी टीम का न सिर्फ पसीना बहाया बल्कि कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। उन्होंने 129 गेंदों पर 154 रन बनाकर इंग्लैंड की शार्लोट एडवर्ड्स के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। शार्लोट एडवर्ड्स ने अपने वनडे करियर के पहले 6 पारी के बाद कुल 434 रन बनाने में सफल रहीं थी।

कौन हैं युवा बल्लेबाज प्रतिका रावल 

भारतीय बल्लेबाज प्रतिका रावल ने चार वर्ष की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। वह एक गरीब परिवार से आती हैं। प्रतिका के पिता प्रदीप रावल केबल-टीवी का काम करते हैं। प्रतिका 2021 में सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी के दौरान चर्चा में आई थी। दाएं हाथ की महिला बल्लेबाज भारत के लिए बतौर ओपनर खेलती हैं। पिता की मेहनत से क्रिकेटर बनने के बाद प्रतिका रावल ने अपने बल्ले से पिता का नाम पूरे विश्व में रौशन कर दिया। 

प्रतिका रावल की शिक्षा | Pratika Rawal education

प्रतिका रावल मनोविज्ञान की छात्रा हैं। जिस तरह आज प्रतिका क्रिकेट के मैदान में टॉप क्लास बैटिंग करती हैं, उसी तरह शिक्षा के क्षेत्र में भी प्रतिका टॉपर रहीं हैं। प्रतिका ने दिल्ली के बाराखंभा रोड स्थित मॉर्डन स्कूल से अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद दिल्ली के जीएसएस एंड मैरी कॉलेज से स्नातक की डिग्री प्राप्त की। 

Also Read : High Court of Karnataka : सैंडलवुटड एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी को साढ़े चार साल पुराने ड्रग्स मामले में कोर्ट से मिली राहत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *