Pratika Rawal : दस साल की उम्र में बनाएं थे 161 रन, आज प्रतिका रावल की क्यों हो रही चर्चा 

Ind vs wi Women Pratika Rawal : भारत और वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम के बीच एकदिवसीय सीरीज के तीन मैच खेले जा रहें हैं। सीरीज का पहला मैच गुजरात के वडोदरा में खेला जा रहा है। वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में दस साल की उम्र में बल्ला थामने वाली 24 वर्षीय प्रतिका रावल डेब्यू कर रहीं हैं। प्रतिका ने घरेलू मैच में अच्छे खेल का प्रदर्शन किया है। अब वेस्टइंडीज के खिलाफ प्रतिका स्मृति मंधाना के साथ पारी ओपनिंग कर रहीं हैं। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत पहली पारी शुरू | ind vs wi women

रविवार को गुजरात के वडोदरा में भारत और वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन एकदिवसीय मैच की श्रखला का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम गेंदबाजी कर रही है। 

भारत की ओर से पहली बार खेल रहीं Pratika Rawal

इस मैच में सबसे ज्यादा चर्चा 24 वर्षीय प्रतिका रावल की हो रही है। प्रतिका रावल घरेलु मैच में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी हैं। प्रतिका रावल पहली बार भारत की ओर से वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेल रहीं हैं। प्रतिका रावल ने स्मृति मंधाना के साथ पारी की शुरुआत की।

10 साल की उम्र में प्रतिका ने पकड़ा था बल्ला | Ind vs wi Women Pratika Rawal

प्रतिका रावल के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने दस साल की उम्र में बल्ला हाथ में पकड़ा था। वजह पहली बार चर्चा में साल 2021 में आई थीं। जब उन्होंने घरेलू वनडे डे टूर्नामेंट के एक मुकाबले में 161 रन 155 गेंदों में बना डालें थे। उस मैच में उन्होंने दिल्ली को नॉकआउट राउंड में पहुँचाया था। 

टी20 ट्रॉफी के फाइनल में की थी कप्तानी 

महिला क्रिकेटर प्रतिका रावल ने इसी साल अंडर-23 टी20 ट्रॉफी के फाइनल में दिल्ली की कप्तानी की थी। उन्होंने तनिषा के बाद अपनी टीम के लिए दूसरी सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी (182 रन) रहीं। उन्होंने दिल्ली की सीनियर टीम में भी आसानी से जगह बना ली थी। शुक्रवार को उन्हें वेस्टइंडीज़ सीरीज़ के लिए भारत की एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया था और प्रतीका का वनडे डेब्यू हो गया। 

Also Read : PM Modi in Kuwait : कुवैत में ‘Made in India’ पर गदगद पीएम मोदी को मिला ‘गार्ड ऑफ ऑनर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *