Pratap Sarangi Blame Rahul Gandhi: संसद में धक्का-मुक्की के दौरान घायल भाजपा के दो आईसीयू में भर्ती में हैं। इनमें भाजपा सांसद प्रताप सारंगी के सिर पर चोट लगी है। प्रताप सारंगी ने घटना के लिए कांग्रेस नेता व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को जिम्मेदार बताया है। यहीं नहीं भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने भी राहलु गांधी पर आरोप लगाया है।
संसद में धक्का-मुक्की में दो भाजपा सांसद घायल
दरअसल, गुरुवार को संसद के अंदर व बाहर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर मुद्दे को लेकर कांग्रेस व भाजपा सांसदों के बीच काफी हंगामा हुआ। इस दौरान धक्का-मुक्की भी होने लगी। जिसमें भाजपा के दो सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत बुरी तरह घायल हो गए। भाजपा सांसद प्रताप सारंगी के सिर पर चोट लगी है। दोनों ही घायल सांसदों को आरएमएल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना की जानकारी ली है।
आईसीयू में भर्ती हैं प्रताप सारंगी | Pratap Sarangi
आरएमएल अस्पताल में प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत का इलाज चल रहा है। अस्पताल के एमएस डॉक्टर अजय शुक्ला ने बताया कि प्रताप सारंगी का सीटी स्कैन हो गया है। अभी अन्य जांच चल रही है। प्रताप सारंगी के सिर पर गहरा घाव होने के कारण उनका काफी खून अस्पताल पहुंचने से पहले ही बह चुका था। डॉक्टर शुक्ला ने बताया कि उनके घाव पर टांके लगा दिए हैं।
प्रताप सारंगी ने राहुल गांधी को बताया जिम्मेदार | Pratap Sarangi Blame Rahul Gandhi
चोटिल भाजपा सांसद प्रताप सारंगी ने अपने बयान में कहा है कि उनके चोटिल होने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी जिम्मेदार हैं। प्रताप सारंगी ने कहा, “राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया जिसके बाद मैं नीचे गिर गया। मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था जब राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया।” उधर, दूसरे घायल भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने भी इस हादसे के लिए राहुल गांधी पर आरोप लगाया है।
मारपीट करने के लिए आए थे राहुल गांधी- भाजपा
इस मामले में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, “राहुल गांधी मारपीट करने के लिए बीच में घुसे थे। उनका व्यवहार मानो गुंडे का व्यवहार था, यह देश गुंडे को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने हमारे एक बुजुर्ग सांसद को धक्का देकर गिरा दिया।” भाजपा सांसद किरेन रिजीजू ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए उनसे सवाल पूछा। उन्होंने पूछा, ”मैं राहुल गांधी से सवाल करना चाहता हूं कि अगर सब लोग अपनी ताकत दिखाकर मारपीट करने लग जाएंगे, तो संसद कैसे चलेगा? यह लोकतंत्र का मंदिर है। हमारे दोनों सांसद गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उनका इलाज चल रहा है।”
राहुल गांधी ने आरोपों को बताया निराधार | Rahul Gandhi
कांग्रेस सांसद व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भाजपा सांसदों के आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उनपर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं। भाजपा के सांसद उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे थे, जिसमें उन्हें धमकाया भी जा रहा था। राहुल गांधी ने कहा, ‘‘मैं अंदर जाने की कोशिश कर रहा था। भाजपा के सांसद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे, मुझे धमका रहे थे।’’
Also Read :