BJP-JDU Alliance: रविवार 28 जनवरी को शाम 5 बजे के करीब बिहार के मुख्यमंत्री (लोगों के बीच पल्टुराम से प्रचलित) नितीश कुमार ने अपने राजनैतिक जीवन में 9वीं बार मुख्यमंत्री पद का शपथ लिया. अपने बड़े भाई लालू यादव की पार्टी RJD से नाता तोड़ BJP से गठबंधन जोड़ने के बाद सुशासन बाबू ने यह शपथ लिया.
प्रशांत किशोर ने की भविष्यवाणी
Prashant Kishor On Bihar Politics: मुख्यमंत्री नितीश के इस फैसले के बाद से ही बिहार में राजनीति गरमाई हुई है. जिसपर बिहार के दौरे पर निकले, जनसुराज अभियान के नेतृत्व करता प्रशांत किशोर(PK) ने भबि अपनी प्रतिक्रिया दी है. पाइक ने कहा कि जब नितीश ने भाजपा का दामन छोड़ राजद का हाथ थमा था तभी उन्होंने यह घोषणा कर दी थी की ये गठबंधन नहीं टिकने वाला. अब NDA गठबंधन को लेकर भी प्रशांत किशोर ने एक घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा “लिखकर ले लीजिए, जो बोलै है, वो होकर रहेगा”
एक न्यूज़ चैनल को इंटरव्यू देते हुए प्रशांत किशोर ने JDU-BJP के नए गठबंधन की भविष्यवाणी करते हुए बोला कि आगामी लोकसभा चुनाव के बाद ये गठबंधन नहीं टिकने वाला, विधान सभा चुनाव से पहले नितीश का यु-टर्न पक्का है.
“नहीं टिकेगा ये गठबंधन”
prashant kishor hindi news: अपने बात को जारी रखते हुए पीके ने कहा “ मैंने पहले भी यह बताया था कि नितीश लोकसभा का चुनाव महागठबंधन के साथ मिलकर नहीं लड़ेंगे. यही हुआ भी है. आज एक और बात लिख कर ले लीजिए कि विधान सभा के 6 महीना पहले ये फिर से पलटेंगे.”
Also read: Maharajah Duleep Singh: UK में दिखेगी सिख साम्राज्य के अंतिम शासक की विरासत
जानकारी हो कि बिहार में 40 लोकसभा की सीटें हैं. इनमे से 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी और जेडीयू ने मिलकर 39 सीटें हाशिल की थी तो वही कांग्रेस बस 1 सीट पर सिमट कर रह गई थी. जेडीयू का खता भी नहीं खुला था.
इंटरव्यू में प्रशांत में नितीश का नाम लेकर सीधा हमला बोला. उन्होंने बोला “JDU आज कैद फॉर्म में जिस तरह का दल है, वो आगे बचने वाला नहीं है. नितीश कुमार ने अपनी और अपने दाल की विश्वश्नीयता इतनी घटा ली है कि उनका और उनके दाल का बचे रहना अब नामुमकिन सा हो गया है. नितीश अब वो नहीं जो वो 2014-15 में हुआ करते थे.”
Visit Our Youtube Channel: Shabd Sanchi