Prashant Kishor : “मोदी तीसरी बार PM बने तो पेट्रोल-डीजल व LPG के दाम बढ़ेंगे” प्रशांत किशोर

Prashant Kishor Prediction : 400 पार के दावे के साथ लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) लड़ रहें पीएम मोदी को लेकर प्रशांत किशोर ने भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में भले ही बीजेपी को अधिक सीटें मिल जाएं मगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीसरी पारी कमजोर ही रहेगी। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया है कि अगर एनडीए गठबंधन की सरकार बनेगी तो पीएम मोदी पेट्रोल-डीजल और एलपीजी गैस के दाम बढ़ा देंगे।

कौन हैं भविष्यवाणी करने वाले Prashant Kishor

एनडीए और बीजेपी सरकार को लेकर भविष्यवाणी करने वाले प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) एक राजनीतिक रणनीतिकार और राजनीतिज्ञ हैं। इन्होंने भारतीय राजनीति में एंट्री लेने से पहले संयुक्त राष्ट्र के लिए आठ वर्षों तक काम किया। प्रशांत किशोर भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के लिए चुनावी रणनीतिकार के रूप में काम कर चुके हैं। ऐसे में इन्हें दोनों ही पार्टियों की अंदरूनी ताकत और कमजोरी का अच्छा ज्ञान हैं। किशोर ने इस लोकसभा चुनाव में कितने वोटों के अंतर से किस पार्टी की जीत होगी और देश में क्या नए बदलाव होंगे, इस पर अपना चुनावी आंकलन साझा किया है। इसके बाद से ही प्रशांत किशोर चर्चा में आ गए हैं।

तीसरी बार सरकार बनाएंगे पीएम मोदी – Prashant Kishor

दरअसल, राजनीतिज्ञ प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी की जीत को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि 400 तो नहीं मगर बीजेपी को इस चुनाव में 2019 की तुलना में अधिक सीटें मिल सकती हैं। बीजेपी 303 या उससे अधिक सीटें पा सकती है। उन्होंने बीजेपी (BJP) की जीत का आश्वासन देते हुए कहा कि देश में पीएम मोदी तीसरी बार सरकार बनाने जा रहें हैं इसमें संदेह नहीं है। पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए (NDA) फिर से सत्ता में काबिज हो सकती है। लेकिन ज्यादा सीटें मिलने के बाद भी पीएम मोदी की यह अच्छी पारी नहीं होगी।

“2024 के चुनाव में बीजेपी की सीटें भले ज्यादा आ जाएं लेकिन यह पीएम मोदी की बेस्ट इनिंग नहीं होगी।” प्रशांत किशोर

Also Read : BJP Suspended Pawan Singh : पवन सिंह BJP से निष्कासित, काराकाट में बड़ी साजिश

दूसरे कार्यकाल में घटी PM मोदी की TRP

प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने अपने आंकलन को क्रिकेट का उदाहरण देते हुए स्पष्ट किया कि कैसे पीएम मोदी की तीसरी पारी खराब रहेगी। उन्होंने कहा कि अगर विराट कोहली (Virat Kohli) ने पहली इनिंग में 101 रन बनाए और दूसरी इनिंग में 140 रन बनाए। लेकिन दूसरी इनिंग में विराट कोहली के छह कैच छूट गए। इस तरह रिकॉर्ड में दोनों इनिंग में सेंचुरी तो लिखी जाएगी मगर पहली इनिंग का प्रदर्शन बेहतर और दूसरी में खराब माना जाएगा। इसी तरह मोदी सरकार के पहले पांच साल को लोगों ने खूब सराहा। मगर दूसरे कार्यकाल में ग्रामीणों में असंतोष, लोगों में बढ़ती असमानता, लगतार बढ़ रही बेरोजगारी से लोगों में निराशा आ गई। ऐसे में अब ज्यादा सीटें जीतकर नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बन भी गए तो भी जनता नाखुश ही रहेगी।

“वो जीत जाएंगे, सरकार बनाएंगे और सरकार चलाएंगे लेकिन मोदीजी के लिए जो अंधभक्ति थी, जो भरोसा था, जो पब्लिक सपोर्ट था जो एक लीडर की ताकत होती है, उसकी इंटेंसिटी में कमी आई है।” प्रशांत किशोर

Also Read : Mirzapur Lok Sabha : “EVM से राजा-रानी नहीं जनसेवक पैदा होते हैं” राजा भैया ने बढ़ाई BJP की टेंशन

तीसरे कार्यकाल में बढ़ेगी महंगाई – Prashant Kishor

प्रशांत किशोर ने पीएम मोदी (PM Modi) की आगामी तीसरी पारी को कमजोर बताने की वजह भी समझाई। उन्होंने कहा कि तीसरी बार सत्ता में आने के बाद मोदी सरकार देश में नए बदलाव करेगी। जिससे देश की जनता में असंतोष फैलेगा। क्योंकि तीसरे कार्यकाल में मोदी सरकार पेट्रोलियम (Petrolium) को वस्तु एवं सेवा कर (GST) से जोड़ सकती है। इससे राज्यों की वित्तीय स्वायत्तता पर लगाम लगाया जा सकता है। वर्तमान में ज्यादातर राज्यों के पास राजस्व के तीन प्रमुख स्त्रोत पेट्रोलियम, शराब और जमीन हैं। वर्तमान समय में पेट्रोलियम वस्तुएँ जैसे पेट्रोल, डीजल, एटीएफ और नेचुरल गैस जीएसटी के दायरे से बाहर रखे गए हैं। फिर से मोदी सरकार बनते ही पेट्रोलियम भी जीएसटी के तहत आ जाएगी। इससे स्वाभाविक है कि पेट्रोल, डीजल और गैस के दाम बढ़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *