Prashant Kishor on Nitish Kumar : बिहार में नीतीश कुमार की कुर्सी पर संकट ? RJD नहीं इस पार्टी से है खतरा

Prashant Kishor on Nitish Kumar : बिहार में विधानसभा चुनाव साल 2025 में होना है। मगर चुनावी शोर अभी से गूंज रहा है। अब तक विधानसभा चुनाव में RJD और JDU के बीच ही मुख्य मुकाबला होता रहा है। मगर, बिहार के अगले विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार की जदयू को राजद से नहीं बल्कि जनसुराज यात्रा पार्टी से खतरा होगा। यह भविष्यवाणी जनसुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने की है। इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि अगर भाजपा बहुमत से जीत जाती तो नीतीश कुमार को बिहार की कुर्सी से उतार देती।

प्रशांत किशोर ने की भविष्यवाणी (Prashant Kishor on Nitish Kumar)

लोकसभा चुनाव में बीजेपी की बहुमत से जीत की भविष्यवाणी करने वाले प्रशांत किशोर ने अब बिहार में सियासी पारा बढ़ा दिया है। इन दिनों में प्रशांत किशोर अपनी पार्टी जनसुराज यात्रा को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उन्होंने विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर भविष्यवाणी कर दी है। प्रशांत किशोर ने कहा “अगर लोकसभा चुनाव में भाजपा बहुमत से जीतती तो नीतीश कुमार को तुरंत कुर्सी से उतार कर फेंक देती। लेकिन चुनाव के परिणाम की वजह से वह कुर्सी पर बैठे हैं।”

जदयू के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे प्रशांत किशोर

बिहार के विधानसभा चुनाव में जदयू प्रमुख नीतीश कुमार को अब राजद के साथ प्रशांत किशोर की जनसुराज यात्रा से भी वोट चुरानी होगी। जनसुराज यात्रा पार्टी पूरी तैयारी के साथ चुनाव के मैदान में उतरेगी। इस चुनाव में प्रशांत किशोर (Prashant Kishor on Nitish Kumar) सीधा नीतीश कुमार को टारगेट कर रहें हैं। वह लगातार नीतीश कुमार पर आक्रामक बयानबाज़ी कर रहें हैं।

Also Read : Mann Ki Baat: PM मोदी ने 4 महीने बाद की मन की बात, जानिए क्या कुछ कहा …

प्रशांत किशोर – ‘कुर्सी से जल्द उतरेंगे नीतीश’ (Prashant Kishor on Nitish Kumar)

बिहार के विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार किसी भी लायक नहीं बचेंगे। लोकसभा चुनाव में भाजपा बहुमत ले आती तो नीतीश कुमार को कुर्सी से उतार देती। मगर एनडीए को नीतीश कुमार की जरूरत है, इसलिए नीतीश अभी भी कुर्सी पर बैठे हैं। प्रशांत किशोर ने कहा कि 2025 में जनता नीतीश कुमार को कुर्सी से ऐसे उतारेगी कि वह बात करने के लायक भी नहीं बचेंगे। चुनाव के बाद उनकी स्थिति बहुत खराब हो जाएगी।

नीतीश कुमार के खिलाफ बिहार की जनता

प्रशांत किशोर (Prashant Kishor on Nitish Kumar) ने बिहार की जनता को नीतीश कुमार के खिलाफ खड़ा कर दिया है। इसे प्रशांत किशोर की राजनीतिक रणनीति कहा जा सकता है। जब प्रशांत किशोर ने जनता से सवाल किया कि क्या आप नीतीश कुमार को कुर्सी से उतारेंगे तो सभी ने एक साथ जवाब दिया – हां। वहां मौजूद लोगों ने कहा कि नीतीश कुमार को गद्दी से उतार कर फेंक देंगे। ऐसे में अब जदयू को विधानसभा चुनाव जीतने के लिए काफी पसीना बहाना पड़ सकता है।

Also Read : CV Anand Bose : पहली बार एक गवर्नर ने CM के खिलाफ किया मानहानि का केस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *